Stock Market News : आईडीएफसी फर्स्ट ने 235 करोड़ में बीसीसीआई टाइटल स्पॉसरशिप पाई, डील से शेयरों में तेजी की संभावना

 Stock Market News : आईडीएफसी फर्स्ट ने 235 करोड़ में बीसीसीआई टाइटल स्पॉसरशिप पाई, डील से शेयरों में तेजी की संभावना
Share this post

 

Stock Market News : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बैंकिंग कंपनी आईडीएफसी फर्स्ट को सभी बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू घरेलू मैचों के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप अधिकार दे दिए हैं. यह डील 235.2 करोड़ रुपये में हुई है. इस सौदेबाजी के बाद आईडीएफसी फर्स्ट के शेयर्स में तेजी आने का अनुमान है. यह शेयर अपने निवेशकों को 3 साल में 185% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. मार्केट एक्सपर्ट ने शेयर का टारगेट प्राइस 100 रुपये रखा है और 11% उछाल की की संभावना जताई है.

बीसीसीआई के साथ टाइटल स्पॉन्सरशिप डील के बाद आईडीएफसी फर्स्ट प्रति मैच 4.2 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा, जो कि तीन साल के सर्किल के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा खेले जाने वाले 56 मैचों के लिए 235.2 करोड़ रुपये होगा. टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए बेस प्राइस 2.4 करोड़ रुपये प्रति मैच था, जो तीन साल की अवधि के लिए 134.4 करोड़ रुपये था.

विरोधियों को पछाड़ा
आईडीएफसी फर्स्ट ने ज्यादा की बोली लगाकर विरोधियों को पछाड़ दिया और डील हासिल कर ली. पिछले टाइटल स्पॉन्सर मास्टरकार्ड और पेटीएम ने सितंबर 2019 से मार्च 2023 तक पिछले सर्किल के दौरान 3.8 करोड़ रुपये प्रति मैच फीस का भुगतान किया था.

पहले शेयर में 11% उछाल का अनुमान
आईडीएफसी फर्स्ट (IDFC First Share Price) के शेयर बीते कारोबारी दिवस शुक्रवार को एनएसई पर मामूली गिरावट के साथ 91.10 रुपये प्रति शेयर कीमत पर बंद हुए थे. शेयर का 52 वीक का हाई 93.60 रुपये है. बीते 3 साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 185.13% का रिटर्न दे चुका है. ब्रोकरेज फर्म और एक्सपर्ट ने शेयर में उछाल की संभावना जताई है. शेयर का टारगेट प्राइस 100 रुपये रखा है और 11% उछाल की की संभावना जताई है.

Please follow and like us:
Pin Share

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email