Share Market News : मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 255 अंक लुढ़का, निफ्टी गिरकर 19650 अंक पर आया, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर टूटे

 Share Market News : मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 255 अंक लुढ़का, निफ्टी गिरकर 19650 अंक पर आया, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर टूटे
Share this post

 

Share Market News : घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती सत्र में टूट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स पर सुबह 09:17 बजे 255.56 अंक यानी 0.38 फीसदी की टूट के साथ 66,203.75 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 83 अंक यानी 0.42 फीसदी गिरावट के साथ 19,650.55 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में दो फीसदी तक की गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

सेंसेक्स पर लुढ़के शेयर
BSE Sensex पर टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर में सबसे ज्यादा 1.66 फीसदी की टूट के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनजर्व, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी, एसबीआई, विप्रो, एचसीएल टेक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था।

टूटने के कारण
अमेरिका, यूरोजोन और चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण वैश्विक बाजारों में निगेटिव संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार आज लाल निशान के साथ खुले। वही एनएसई IX पर गिफ्ट निफ्टी में 23 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 19,779 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत निगेटिव रह सकती है।

आज तिमाही नतीजे जारी कंपनियां
टाइटन (Titan), इंडिगो (Indigo), अम्बुजा सीमेंट्स, मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) जैसी कंपनियां आज जून तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेंगी। इस वजह से ये स्टॉक आज चर्चा में रहने वाले हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email