Share Market News : जोमैटो शेयर के जून तिमाही के धमाकेदार रिजल्ट के बाद अब इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक,
Share Market News : जोमैटो (Zomato) ने जून तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी ने पहली बार किसी तिमाही में शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इसके बाद से इस स्टॉक में निवेशकों की रुचि बढ़ी है। आज मार्केट ओपन होते ही इस शेयर पर निवेशक टूट पड़े। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में जोमैटो के 5.25 करोड़ शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई। इससे कंपनी के शेयर का भाव 8 फीसदी उछाल के साथ 93.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह इस स्टॉक का 52-वीक का हाई है।
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने जून तिमाही में दो करोड़ रुपये के कॉन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट की सूचना दी है। कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 186 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी को मार्च तिमाही में 189 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी की आय बढ़ी
जोमैटो ने बताया है कि जून में समाप्त तिमाही में कंपनी की परिचालन से होने वाली आय सालाना आधार पर 71 फीसदी उछाल के साथ 2,416 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पिछले साल जून तिमाही में कंपनी को 1,414 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
नुवामा ने कहा है कि जोमैटो के पहले तिमाही का परिणाम उम्मीद से काफी बेहतर रहा है। घरेलू ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए टार्गेट को 94 रुपये से बढ़ाकर 110 रुपये कर दिया है और इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
नोमुरा ने फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के लिए ‘Reduce’ रेटिंग दी है और 67 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से 31 फीसदी गिरावट को दिखाता है। मोतीलाल ओसवाल ने भी इस शेयर को BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 110 रुपये का टार्गेट सेट किया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं। ये नोएडा दस्तक के विचारों को नहीं दर्शाते हैं। किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें।)