स्काईटेक मट्रोट के अध्यक्ष बने प्रदीप दलाल

 स्काईटेक मट्रोट के अध्यक्ष बने प्रदीप दलाल
Share this post

स्काईटेक मट्रोट के अध्यक्ष बने प्रदीप दलालNoida news : नोएडा । सेक्टर-76 स्काईटेक मट्रोट में प्रदीप दलाल व उनकी समस्त टीम को सभी वासियों की सहमति से निर्विरोध चुना गया है जिसमें अध्यक्ष- प्रदीप दलाल, उपाध्यक्ष- कपिल देव, महासचिव- गीतिका पुरी, सहसचिव- नीरज सक्सेना, कोषाध्यक्ष- महेशकान्त तिवारी, सहकोषाध्यक्ष- सतीश गोयल, सदस्य- सौरभ सिन्हा, केएम राजू, मनोज कुमार गुप्ता, नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सभी सेक्टर वासियों का धन्यवाद व सेक्टर के हित में कार्य करने की शपथ ली, मौजूद सभी सेक्टर वासियों नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दी व सेक्टर हित में ओर अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने हेतु संकल्प दिलाया ।

Please follow and like us:
Pin Share

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email