Noida News : गाँव चलो अभियान के तहत किया गाँव का दौरा
Noida News : डा. महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma)गौतमबुद्व नगर के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित गाँव चलो अभियान के तहत विधानसभा दादरी के ग्राम कैलाशपुर, आमका, रूपवास, नई बस्ती, फूलपुर, कोट, कोट डेरिन, नगला नैनसुख, छौलस एवं छौलस की मड़ैया का भ्रमण किया। उक्त गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में विकास कार्य बहुत ही तेजी से हो रहा है। आगामी लोकसभा चुनावों में आप सभी प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने की दिशा में भारी मतों से विजय दिलाएं।
Noida News :
इसके अलावा सांसद ने सूरजपुर-दादरी में आयोजित नारी शक्ति वंदन अभियान के समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रवण करते हुए उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रही है। नारी शक्ति की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण मोदी की गारंटी है। देश के नीति निर्माण में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं।
Noida News :
सांसद ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में नए भारत के नव निर्माण की ओर मोदी सरकार का यह अभूतपूर्व कदम है। इससे नारी सशक्तिकरण के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। हमारा देश नारी शक्ति, नारी स्वावलंबन और नारी सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। आयोजित कार्यक्रमों के दौरान एमएलसी श्रीचंद शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, संदीप कूड़ीखेड़ा, सरदीप नागर, सतपाल शर्मा, रिंकू बिरोड़ी, सुनील शर्मा कोट, अजब प्रधान, रामपाल, ओमप्रकाश शर्मा, अतुल प्रधान, आनंद भाटी, सुनील प्रजापति, अर्पित तिवारी, संजय भाटी, सतीश भाटी, सट्टे प्रधान, सतपाल, पंकज कूड़ीखेड़ा, पंकज रावल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें ।