Noida news : कंप्यूटर शिक्षा के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ाने और खेल खेल में इनफॉर्मेशन टेक्नोलोजी को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
Noida news : विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा में कंप्यूटर शिक्षा के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ाने और खेल खेल में इनफॉर्मेशन टेक्नोलोजी को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्तर पर दिल्ली, एन सी आर के विद्यालयों के 240 छात्रों ने ऑनलाइन भाग लिया।विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं पिक्सल परफेक्ट, मूड्स एंड इमोशन,ब्रश स्ट्रोक्स, वर्ल्ड स्मिथ,कोड विजार्ड, स्लाइड शो डाउन,वेब क्राफ्ट,फ्लेम फ्रैंजी,गेमर्स गाउंटलेट,कोड क्वेस्ट और क्विजोपोलिस आदि प्रतियोगिताएं हुई।इसमें आई टी से उच्च शिक्षा प्राप्त छात्रों ने निर्णायक की भूमिका अदा की, निर्णायक रहे मिस सोनाली जैन,अंकित जैन,अनीश कुमार,श्री सुनील पुनिया, अक्षिता गुप्ता, कर्मण्य सूरी ,जयंत रावत,दिव्यांशु कुमार। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा पांडे जी एवम समस्त निर्णायक मंडल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। श्रीमती वीरा पांडे जी ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है।आज आवश्यकता है कि सबको कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। उसको प्रोत्साहन देने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए। प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक प्रतियोगिताओं को जीत कर दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा ने ओवर ऑल ट्रॉफी जीती।