Noida news : प्रधान कार्यालय पर तिरंगा फहराया
भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रधान कार्यालय गाँव शाहपुर गौर्वधनपुर पर 75 वे गणतन्त्र दिवस पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेन्द्र प्रधान, सूरज प्रधान, चरण सिंह प्रधान ने संयुक्त रूप से झंडा फहराया।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि 26 जनवरी को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ओर उनकी टीम के द्वारा लिखित संविधान लागू हुआ संविधान में सभी नागरिकों के लिए न्याय से पहले समानता का अधिकार दिया गया है बात ना मानने पर आंदोलन का भी अधिकार है इसलिए आजाद भारत में नोएडा के किसानों का नोएडा प्राधिकरण शोषण कर रहा है और अपनी बात मनवाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आने वाले 81 गांव के किसान आंदोलन रथ है किसानों ने इस बार ठान लिया है कि जब तक अपना हक नहीं ले लेते तब तक निरंतर आंदोलन करते रहेंगे खाली हाथ घर वापसी नहीं करेंगे अपना हक लेकर रहेंगे इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, महासचिव गौतम लोहिया, यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष चौहान, विक्रम यादव, रिंकू यादव, विमल त्यागी, जगबीर भाटी,राकेश चौहान, प्रिंस भाटी, लोकेश चौहान, रोहित शर्मा, अनिल चौहान ,तेज सिंह चौहान, सूरज आदि पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।