Noida news : नोएडा से सुनील चौधरी को मिली बड़ी जिम्मेवारी बनाए गए प्रदेश सचिव
Noida news : समाजवादी पार्टी नोएडा से तीन बार के प्रत्याशी वह प्रमुख गुर्जर चेहरों में से एक, सुनील चौधरी को समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बनाया गया, वह लगातार ही नोएडा गौतम बुध नगर में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं, प्रदेश कार्यकारिणी में गुर्जर समाज को साधने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सुनील चौधरी को प्रदेश सचिव बनाने का काम किया, इसके लिए सुनील चौधरी ने शीर्ष नेतृत्व को तहे दिल से धन्यवाद दिया वह कहा कि जो जिम्मेवारी शीर्ष नेतृत्व ने उनको दिया है वह पूरी लगन के साथ उसको निभाने का काम करेंगे और पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी का झंडा लहराने का काम करेंगे, और पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और जन-जन तक समाजवादी पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने का काम करेंगे।