Noida news : बचपन से ही कैरियर के प्रति अपनी रूचि को पहचाने छात्र : डॉ अरुण मित्तल
Noida news : नोएडा लोक मंच द्वारा संचालित संस्कार केंद्र स्कूल घड़ी चौखंडी एवं सर्फाबाद में छात्रों के लिए कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला को बी आई टी नॉएडा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अरुण मित्तल ने मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित किया। उन्होंने कहा की आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है। विद्यार्थियों को जल्द से जल्द अपनी कैरियर सम्बन्धी रुचियों को पहचानने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए उन्हें निरंतर अपनी रुचियों को अपने अध्यापकों एवं मार्गदर्शकों से साझा करना चाहिए ताकि वे उन्हें सही मार्ग प्रशस्त कर सकें। उन्होंने कहा की हमें वही कैरियर चुनना चाहिए जो हमारा दिल चाहता है, जिसके लिए हम दिन-रात बिना थके काम कर सकते हैं। आज तकनीक से चलने वाले इस भौतिकवादी युग ने हमारे लिए कैरियर के अनेक रास्ते खोले हैं। हमें केवल अपनी पाठ्य पुस्तकों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। हर विद्यार्थी नई पुस्तकों, समाचार पत्रों का अध्ययन करना एवं नए नए विषयों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। इसके अतिरिक्त डॉ मित्तल ने अच्छे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थय पर भी विद्यार्थियों का ध्यान देने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर संस्कार केंद्र स्कूल की संचालिका श्रीमती लीका सक्सेना, घढ़ी चौखंडी एवं सर्फाबाद की प्राध्यापिकाओं लक्ष्मी नेगी एवं पुष्प सिंह ने डॉ. मित्तल का उनके रुचिपरक एवं ज्ञानवर्धक व्याख्यान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।