Noida news : श्री सनातन धर्म रामलीला समिति ने नोएडा स्टेडियम मैं हवन कर कर भूमि पूजन किया
Noida news : नोएडा । श्री सनातन धर्म रामलीला समिति, नोएडा के महासचिव श्री संजय बाली ने बताया कि निरंतर 38वां वर्ष के सार्थक प्रयास से 2023 का रामलीला मंचन के लिये सैक्टर 21ए, नोएडा में पूजा अर्चना हवन के साथ भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के दौरान पंडित वीरेन्द्र नंद जी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। भूमि पूजन में सनातन धर्म रामलीला के मुख्य संरक्षक व गौतमबुद्ध नगर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार, डा. महेश शर्मा जी, श्रीमती विमला बाथम, अध्यक्ष महिला आयोग, उ०प्र०, डा. वी. एस. चौहान, विपिन मल्हन, अध्यक्ष एन. ई. ए., कुलदीप गुप्ता, अध्यक्ष भारत विकास परिषद, योगेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष फोनरवा एवं सनातन धर्म रामलीला समिति के चेयरमैन श्री टी.एन गोविल, अध्यक्ष टी. एन. चौरसिया जी के द्वारा मुख्य पूजन किया गया और साथ ही झंडा की पूजा कर झंडा लगाया गया। समिति के सभी सदस्य एवं रामलीला मंचन करने आये सभी कलाकार भी इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस बार मंचन को बहुत ही भव्य रूप दिया जायेगा। लीला की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और आज से भूमि पूजन के उपरान्त सभी कार्य प्रारंभ कर दिये जायेगे। रामलीला का प्रारंभ 15 अक्टूबर 2023 से 25 अक्टूबर 2023 तक चलेगा।
इस कार्यक्रम में कार्यकी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज, महासचिव संजय बाली, अल्पेश गर्ग, एस. के. एस राणा, रमेश कुमार, एन. के अग्रवाल, मित्रा शर्मा, प्रताप मेहता, अनुज गुप्ता, प्रमोद रंगा, प्रदीप अग्रवाल, सौरभ सिंघल, केशव गंगल, सौरभ गोविल, एस. के. सिंघल, सुन्दर राणा, अतुल मित्तल, चन्द्रपाल सिंह, अनिल खण्डेलवाल, अनिल गुप्ता, लोकेश कश्यप, कवि प्रेम सागर, पुनित शुक्ला, सत्य नारायण गोयल, विकास जैन, प्रदीप रतूडी, अनुज तिवारी, विपिन बंसल, उदय कुमार, विनोद कुमार विरेश तिवारी, डा. एस. पी. जैन, पुष्कर शर्मा आदि काफी संख्या में शहर के गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।