noida news : श्री सिद्ध पीठ शानी मंदिर पर श्री राम कथा का आयोजन
Noida news : श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर सेक्टर 14 ए नौएडा के प्रांगण में चल रही श्री राम कथा के पाँचवे दिन आचार्य श्री मनोज माधव शास्त्री कथा व्यास जी के श्रीमुख से श्रीराम कथा का वर्णन करते हुए भगवान श्री राम का विवाह हुआ चक्रवर्ती राजा दशरथ जी अयोध्या से बारात लेकर के जनकपुर पहुंचे गुरु वशिष्ट जी के साथ आज धनुष योग में भगवान राम ने भगवान शिव के पिनाक धनुष को तोडा मां भगवती सिया जानकी ने भगवान राम के गले में वरमाला डाली भारत लक्ष्मण शत्रुघ्न राजा दशरथ जी गुरु वशिष्ट जी के साथ बारात लेकर के जनकपुर पहुंचे।
शनि सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर मानसिंह चौहान ,एससी गुप्ता, एसपी एस यादव, मुकूल वाजपेयी, प्रमोद त्यागी, दयाशंकर तिवारी, महेन्द्रसिंह, राकेश सिहँ ,विनोद शर्मा , श्रीमती गिरजा सिहँ, महामंत्री भाजपा नौएडा महानगर आदि सभी समिति के सभी सदस्यों ने धूमधाम से राम की बारात में आनंद की प्राप्ति की और बहुत धूमधाम से मनाया गया भगवान राजा निषाद से से वार्तालाप हुआ भगवान आज केवट ने भगवान के चरण धोई केवट कहता है हे प्रभु आज आप मेरे घाट आए हो कल जब मैं आपके घाट आऊंगा तो मुझे आप भाव से पार कर देना। श्रीराम कथा मे काफी अधिक मात्रा में भक्तों की भीड़ मौजूद रही।