Noida news : नर सेवा ही नारायण सेवा : रामकुमार तंवर
Noida news : नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने बिशनपुरा स्थित नोएडा कांग्रेस कार्यालय पर नोएडा महानगर कांग्रेस की कमेटी के सचिव कैप्टन हरलीन सिंह खालसा बतौर टीम लीडर, पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सेवा करने पर उन्हें सम्मानित किया। कैप्टन बाजवा जी ने विजिलेंस और ऑडिटिंग का भी बाखूब रोल निभाया।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने बताया की पंजाब में बाढ़ आए करीब ढाई महीने हो चुके हैं, अभी भी कुछ गांव बाढ़ गृहत है और उनमें काफी पानी खड़ा है, जिस कारण पशुओं के लिए चारा व फ़ीड उगाना मुश्किल हो रहा है नोएडा महानगर के रहने वाले कांग्रेस सचिव कैप्टन हरलीन बाजवा जी ने यूनाइटेड सिख्स यूके चैप्टर के सहयोग से 50kg के 1000 बोरे पशु फीड बांटने का संकल्प लिया। जो कि गैर राजनीतिक संगठन है और किसी किस्म का कोई भेदभाव नहीं करता,ना पशु ना इंसान, ना बाहर यूपी वा अन्य राज्य से आए प्रवासी, ना सिख से कन्वर्ट हुए ईसाई, ना ही कोई धर्म जात के आधार पर।इस अवसर पर कांग्रेस सचिव कैप्टन बाजवा जी ने बताया कि जालंधर से आप नेता जरनैल सिंह ट्रैक्टर ट्राली वाले और पेंटर बलविंदर कुमार ने नेट 560 जरूरतमंदों की लिस्ट महिया कराई। जिसमें से कुछ नाम दो बार और काफी एक ही परिवार के अलग सदस्यों के नाम पर थी, और कुछ आज की तारीख में सक्षम पाए गए, इस कारण उनको मौके पर बदलकर, कप्तान हरलीन सिंह और तरन तारन से आए सरदार सुनील सिंह खालसा ने जरूरतमंदों के नाम कराई।
यूनाइटेड सिख्स के लीगल डायरेक्टर सरदारनी मेजिंदर पाल कौर ने, लोहिया खास के सिंह सभा गुरुद्वारा के सतनाम सिंह जो मर्यादा का खास ख्याल रखते हैं, ग्रंथि अमृतपाल सिंह जिन्होंने टीम को नानक साब की बारात देखने को प्रोत्साहित किया व सेवादार हैप्पी सिंह /कुलविंदर कौर का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने टीम को वहां 8 दिन रुकने की जगह और संगत की गोलक से लंगर मुहैया कराया।सरदार हरलीन सिंह बाजवा ने लोकल गुरुद्वारा, बीडीओ और सरपंच की मदद से नए इलाके का जाएजा लेते हुए कपूरथला और फिरोजपुर के गांव की लिस्ट दो ही दिन में तैयार करके, नाम जपते हुए फीड बाटी जिससे 140 और जरूरतमंदों की सेवा हुई। गुरजंत सिंह कपूरथला ने निष्काम ट्राली सेवा दी।वही रेशम सिंह तुरना ने स्टॉक को रखने के लिए अपने स्टोर की पार्किंग मुफ्त मोहिया कराई।
बचे हुए 300 बैग की सेवा भी आगे पीड़ित इलाके के आज भी जरूरतमंदों की करी जाएगी।जिस मस्तक भाग सु लागा सेव!
कभी महाराजा रंजित सिंह का पंजाब शासन यमुना से सिंध नदी तक था।नोएडा में भी यमुना नदी के किनारे बाड़ ग्रस्त इलाके है।इस संदर्भ में कांग्रेस के अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है जिसमे सुरेश यादव,प्रधान सोनू खारी, गौतम अवाना किसान अध्यक्ष, हरेंद्र शर्मा,जितेंद्र चौधरी,पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी महासचिव व अरुण भाटी के द्वारा नोएडा के बाढ़ पीड़ितों का जायेजा लिया जा रहा है।क्योंकि नोएडा कांग्रेस भी : नर सेवा नारायण सेवा, सरबत दा भला, भारत जोड़ो में यकीन रखती है।