Noida news : रूसी डेलीगेट्स ने छात्र छात्राओं से मुलाकात की
Noida news : रूस की इग्नाइट 2.4 डेलीगेट्स ने सेक्टर 62 स्थित एवियर एजुकेशनल हब कॉलेज में पहुंचकर छात्र छात्राओं से मुलाकात की। इस अवसर पर डेलीगेट्स ने इंडो रूस रिलेशन को मजबूती देते हुए कई अहम विषय चर्चा की जिसमे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी ,चिप टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी जैसे विषय शामिल थे जिसकी ट्रेनिंग जल्द कॉलेज में शुरू की जाएगी। इस डेलीगेट्स में रूस के इंडस्ट्रियलिस्ट कमांडर मुकेश सैनी, रूस के आईटी एसोसिएशन के अध्यक्ष वालेंटीन, सीआईआरटीसी के डायरेक्टर देबजीत चक्रवर्ती और शुभम सरकार, एमसीएसटी एलएलसी के मार्केटिंग डायरेक्टर कांसतांतीं त्रुशकीन, बेस एएलटी के सीईओ माइकल, और प्रेसीडियम ऑफ द काउंसिल ऑन फॉरन और डिफेंस पॉलिसी के सदस्य एंड्रे बेजरूकोव शामिल थे। रूस डेलीगेट्स ने यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के तीन कॉलेज में यह कार्यक्रम आयोजित किया जिसका उद्देश्य बच्चों को नवीन तकनीक से जोड़ना और आत्मनिर्भर बनाना है।
इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन संदीप सिंह ने मेक बाय इंडिया पर बल देते हुए कहा की यह पहल दो देशों के संबंधों को मजबूत करने के साथ साथ बच्चों के लिए भी एक अलग मुकाम स्थापित करेगा। आने वाला समय पूरा देश आईटी पर निर्भर होगा जिसमे छात्र छात्राएं अपना भविष्य बना सकेंगे।
इस अवसर पर कॉलेज की डायरेक्टर कनिका सिंह, संदीप सिंह, डॉ अमित सहगल, सीए शिव शुक्ला, कृष्णा वेमुला, विकास तोमर आदि मौजूद थे।