Noida news : ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट झुग्गी झोपड़ी के गरीब जरूरतमंद बच्चों को 2 घंटे रोजाना निशुल्क शिक्षा एवं बच्चों को जरूरतमंद सामग्री भी वितरण करती है
Noida news : नोएडा।। ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट झुग्गी झोपड़ी के गरीब असहारा मजदूर जरूरतमंद बच्चों को 2 घंटे रोजाना निशुल्क शिक्षा देती है। एवं बच्चों को जरूरतमंद सामग्री भी वितरण करती है। ऋषि की पाठशाला में 40 से 45 बच्चे रोजाना 2 घंटे निशुल्क शिक्षा लेते हैं। एवं इस साल जिन बच्चियों का एडमिशन स्कूल में संस्था की तरफ से किया गया उन बच्चों की स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे यहां पर मेहंदी की ट्रेनिंग लेने के लिए संस्था की तरफ से निशुल्क मिलने वाली सेवा का फायदा लेने के लिए। टाइमिंग 12:00 से 1:30 बच्चियां यहां पर मेहंदी सीखने के लिए आती हैं। ऋषि की पाठशाला की संस्थापक भारती नेगी ने कहा है। कि जितनी भी इन बच्चों के लिए मेरे से मदद होती है इन बच्चों की पूरी मदद करती हूं। और आगे भी करती रहूंगी ताकि इन बच्चों का भविष्य आगे चलकर बहुत अच्छा हो और अपने माता-पिता का भी ख्याल रखें । और अपने पैरों पर खड़ा होकर अपनी कामयाबी की सफलता प्राप्त करें। यही मेरा सपना है। कि जो बच्चा मेरी संस्था की तरफ से जाए। आगे वह अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
ऋषि की पाठशाला मैं कुछ नोएडा की हस्तियां ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट में बच्चों से मिलने के लिए आई और इन बच्चों के लिए। मदद के लिए हाथ को आगे बढ़ाया। और बच्चों को ड्राइंग कॉपी ,कलर पेंसिल ,रबड़ ,आदि। जरूरतमंद चीजें बच्चों को वितरण की।
और बच्चे बच्चों को आश्वासन दिया कि हम आपके साथ हमेशा हैं। जब तक आप सभी बच्चे पाठशाला में पढ़ रहे हैं। किसी भी चीज की जरूरत बच्चों को होती है। तो हम आगे आएंगे। और बच्चों का हौसला बढ़ाएंगे। ताकि यह बच्चे आगे बड़े और कुछ अच्छा कर सकें। पढ़ लिखकर देश का नाम रोशन कर सकें। बच्चों के चेहरे पर खुशियां देखकर आज बहुत अच्छा लगा खुशियां ही तो है। जो हम बच्चों को दे सकते हैं। छोटी छोटी खुशियां ही बच्चों को खुश करने के लिए। इसमें उपस्थित। संस्थापक, भारती नेगी, राजकुमार, नीरज, गोपाल, जेसिका, रीना वैद्य, विनीता चौधरी, पूजा कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे।