Noida News : धनुष तोड़ने के बाद हुआ राम सीता विवाह
Noida News : बजरंग रामलीला संचालिका समिति सेक्टर 12 द्वारा संचालित की जा रही रामलीला में मंच पर श्री राम द्वारा धनुष का तोङना, लक्ष्मण – परशुराम संवाद, राजा दशरथ द्वारा बरात लेकर जनकपुर जाना,राम-सीता का विवाह, अयोध्या में सीता जी के स्वागत करने तक की रामलीला का मंचन किया गया। आज यहाँ राम वनवास, भरत का ननिहाल से वापिस आना, भरत – कैकेई संवाद तक की रामलीला दिखाई जाएगी.
Noida News :
बजरंग रामलीला संचालिका समिति के संरक्षक श्री पी एस नागर, संजय तनेजा जी द्वारा आरती कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर रामलीला के मंचन का शुभारंभ किया।बजरंग रामलीला संचालिका समिति द्वारा के मंच पर आदरणीय श्रीमती ज्योति चतुर्वेदी एडिशनल जज, पटियाला हाउस कोर्ट, दिल्ली, रवि कान्त मिश्रा नेता भाजपा एवं चेयरमैन जनशक्ति सेवा समिति, ए एन धवन चीफ पेटर्न, नरेन्द्र चोपड़ा अध्यक्ष जनशक्ति सेवा समिति, प्रवीण चतुर्वेदी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, संजय गुप्ता चेयरमैन रामाज्ञा स्कूल, राजकुमार गर्ग, एवरग्रीन स्वीट्स चेयरमैन, संजीव कौशिक कोषाध्यक्ष जनशक्ति सेवा समिति, अनिल सक्सेना पूर्व विधि अधिकारी नोएडा ओथर्टी, वी पी सिंह , नवीन दुवे, बृजेश चौहान महासचिव आर डब्लू ए सेक्टर -12 ,के साथ रामलीला समिति के राजेश पाण्डेय, मुकेश शर्मा, परशुराम पान्डेय , इन्द्र देव यादव, आलोक कुमार अग्रवाल, राघव अग्रवाल, नितिन पान्डेय, राहुल पान्डेय,बी के पान्डेय, एस एन पान्डेय, पवन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।