Noida news : कैमिस्ट्री में मोल विषय पर आधारित कार्यक्रम आयोजित
Noida news :
कैमिस्ट्री में मोल विषय पर आधारित कार्यक्रम आयोजित
Noida news : विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा में कैमिस्ट्री में मोल विषय पर आधारित अभिनय प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसका विषय शर्लक मोल्म्स रखा गया था। कार्यक्रम के बीच बीच में केमिस्ट्री से संबंधित प्रश्न पूछे गए और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में 13 विद्यालयों के दिल्ली एनसीआर से 150 छात्रों ने भाग लेकर सबको केमिस्ट्री के महत्व के बारे में बताया।
नेशनल मोल दिवस के उपलक्ष में इसका आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के डा वीके गंजू , संजीव भट्ट, प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा पांडे ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया। प्रधानाचार्या ने बताया कि इसका आयोजन छात्रों में केमिस्ट्री के प्रति छात्रों को जागरूक करना है।मोल का महत्व अभिनय के माध्यम से समझाना सरल और यह आयोजन विज्ञान विषय में एक अनूठा प्रयोग है। इसके निर्णायक मंडल में डा मीनाक्षी वालिया मॉर्डन स्कूल, एवम श्वेता सिंह शामिल थी। इसमें कक्षा 10वी से 12वी तक के छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया इंडस वैली पब्लिक स्कूल नोएडा ने द्वितीय स्थान पर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसुंधरा रहे। तृतीय स्थान सर्वोत्तम इंटरनेशनल को मिला। कार्यक्रम में प्री प्राइमरी विभाग प्रमुख सुनीता रैना, श्रीमती मनीषा सरीन एवम मीनाक्षी पाठक आदि शामिल हुए।