Noida news : ऑनलाइन ट्रेडिंग खुदरा (रीटेल) व्यापारियों के लिए खतरा : नरेश कुच्छल

 Noida news : ऑनलाइन ट्रेडिंग खुदरा (रीटेल) व्यापारियों के लिए खतरा : नरेश कुच्छल
Share this post

 

Noida news : नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग से छोटे-छोटे व्यापारी तबाह हो जाएंगे। ऑनलाइन ट्रेडिंग खुदरा (रीटेल) व्यापारियों के लिए खतरा है। सरकार खासकर भारत के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व वित्त मंत्री को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि छोटे-मझोले दुकानदारों पर उनकी रोजी-रोटी छिनने का खतरा भी मंडराने लगा है। ऑनलाइन बाजार में अलग-अलग क्षेत्रों में 50 से 70 फीसदी प्रतिवर्ष तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इससे खुदरा और असंगठित क्षेत्र में करोड़ों लोगों की नौकरियों पर खतरा पैदा हो गया है।
इस समय न्यूनतम 30 लाख ऑनलाइन आर्डर प्रतिदिन किये जा रहे हैं। इनमें मोबाइल, कपड़े, मशीनें, चश्मे से लेकर रोजमर्रा के इस्तेमाल होने वाली दाल-सब्जी जैसी चीजें भी शामिल हैं।
नरेश कुच्छल ने कहा कि एक आंकड़ों के अनुसार, अकेले अमेजन कंपनी के व्यापार में 120 से 140 फीसदी की बढ़ोतरी बताई गई है। इसी प्रकार से फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन कंपनियों के बाजार में भी उछाल आया है।
उन्होंने बताया कि ट्रेडिंग के विरोध में प्रधानमंत्री सहित 793 सांसदों को पत्र भेजा जाएगा व 27 जून को राजभवन एवं सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आंदोलन के प्रथम चरण में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री सहित 29 कैबिनेट मंत्रियों एवं 47 राज्यमंत्रियों को व्यक्तिगत पत्र भेजे जायेंगे। प्रथम चरण के अंतर्गत देश में लोकसभा के 543 सदस्यों एवं राज्यसभा के 250 सदस्यों को अलग-अलग व्यक्तिगत पत्र प्रेषित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल द्वारा 1 जून को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बहुत छोटा पत्र भेजा गया है। इस पत्र में उनसे अनुरोध किया गया है कि “आनलाइन ट्रेडिंग हटाइये। भारत के 7 करोड़ खुदरा व्यापारियों और उनके कर्मचारियों का जीवन बचाइये। उन्होंने कहा कि सौ-पचास कारपोरेट घराने जब घर-घर बेचेंगे माल, तब खुदरा व्यापारी की दुकान होगी बदहाल”
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में दिनांक 27 जून दिन मंगलवार को लखनऊ में राजभवन पर एवं सभी अन्य जिला मुख्यालयों पर प्रातः 11 से बजे तक धरना प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा। हम केन्द्र सरकार से अपील करते हैं कि 7 करोड़ खुदरा व्यापारियों और कर्मचारियों के हित में आनलाइन ट्रेडिंग को तत्काल समाप्त किया जाये।

Please follow and like us:
Pin Share

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email