Noida news : श्रीमद्भागवत कथा के तीसरेदिन कथा व्यास श्री सुधीर कृष्ण महाराज ने ध्रुव चरित्र बताया
Noida news : श्री हनुमान मन्दिर सैकटर-20 में पितृ पक्ष में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरेदिन कथा व्यास श्री सुधीर कृष्ण महाराज ने ध्रुव चरित्र सुनाते हुए बताया कि हमें यह भ्रम रहता है कि पूजा पाठ,भगवान की भक्ति यह बुढ़ापे के विषय हैं लेकिन ध्रुव ने केवल पाँच वर्ष की आयु में ही भगवान को प्राप्त कर लिया।उन्होंने बताया कि भगवान भजन का अभ्यास बाल्यकाल से ही कराना चाहिए। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि राक्षस हिरण्यकशिपु के घर भी केवल माँ कयादू के सकारात्मक प्रयासों से भक्त प्रहलाद का जन्म सम्भव हो सकता है। माँ को गर्भावस्था में जैसा वातावरण मिलेगा वैसा ही बालक या बालिका का परिवार में आगमन होता है।उन्होंने यह भी बताया कि वह बिना कोई दक्षिणा लिये गौ माता की सेवा के लिए कथा करते हैं।यह कथा भी रजत विहार, सैकटर-62 चौक पर चलाई जा रही गौशाला की सहायता के लिए हो रही है।इस अवसर पर श्री महेन्द्र गर्ग,राजवीर सारस्वत, सुनील हरिबोल, प्रशांत गोयल, मुकेश गर्ग,श्रीमती प्रिती गर्ग, श्रीमती वधावन ,डी.के.सिंहल, विपिन अग्रवाल, चैतन्य शर्मा के साथ सैकटर-20 के भक्त बड़ी संख्या मेंउपस्थित रहे। श्री हनुमान मंदिर की समिति के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।