Noida news : नए वर्ष पर अपना घर आश्रम में परिवारों से दूर रह रहीं महिलाओं को उनके घर पहुचायेगी नोएडा पुलिस और युवा क्रांति सेना
Noida news : नोएडा के एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा ने सेक्टर 34 स्थित अपना घर आश्रम में रह रहीं महिलाओं के साथ मुलाकात की और उनके परिजनों के बारे में जानकारी ली ताकि नए वर्ष पर उन्हें उनके परिवार से मिलवाकर उन्हें नए वर्ष का तोहफा दे सकें। कई महिलाओं को एसीपी ने जल्द ही उनके परिवार से मिलवाने का वचन दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपना घर आश्रम की संचालन समिति की भी सराहना की।
इस अवसर पर एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा की बड़ा दुर्भाग्य है की एक तरफ हम महिलाओं को मां का दर्जा देते हैं और दूसरी तरफ हमारी माता बहन अपने परिवार से इस रूप में जीवन जीने पर मजबूर हैं। नोएडा पुलिस और युवा क्रांति सेना इस वर्ष इन्हे इनके घर पहुंचने में अहम भूमिका निभायेगी।
युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया की परिवारों से संपर्क करने का अभियान चलाया जाएगा जिसका नेतृत्व एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा जी करेंगे। इसमें एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विभाग की भी अहम भूमिका रहेगी।
इस अवसर पर सखा एक पहल की चेयरमैन विभा चुघ, राजीव गोयल, बलराज गोयल, शालू गोयल आदि मौजूद रहे।