Noida news : नोएडा कांग्रेस के अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने बाटे जैकेट व गर्म कपड़े

 Noida news : नोएडा कांग्रेस के अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने बाटे जैकेट व गर्म कपड़े
Share this post

 

 

Noida news : जन्मदिन के अवसर पर ज़रूरतमंदों को नोएडा कांग्रेस के अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने सेक्टर 58 बिशनपुरा गाव में बाटे जैकेट व गर्म कपड़े।

इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहाँ कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी अपने जन्मदिन पर अपने गाँव के मन्दिर में भगवान जी का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत की ओर उसके बाद कड़ाके की सर्दी में लोगों बचाया जा सके और उनको ऐसे मोसम में थोड़ा सहयोग किया जा सके इसलिए जरूरतमंदो लोगों को आज 1500 जैकेट व गर्म कपड़े बाट कर अपना जन्मदिन सादगी से मनाया।कई ऐसे बेसहारा ओर जरूरतमंद लोग है जो कि पैसों के अभाव के चलते गरम कपड़े नहीं ले पाते है उनकी मदत की जा रही है।रामकुमार तंवर का कहना है कि हमे अपने जीवन में कुछ ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे की हमे ख़ुद अपने मनन से ये शान्ति मील सके की हम अपने समाज व छेत्र के लिये कुछ कर सके।जन्मदिन के बहाने से कुछ ऐसा कार्य जिससे समाज में ज़रूतमंदों को कुछ सहयोग करते हुए उनके चेहरे पर कुछ थोड़ी सी ख़ुसी ला सके इससे ज़्यादा अच्छा तोफ़ा ओर कुछ नहीं होसकता।दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी यूपी, राजस्थान और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह से ही इस सीजन की सबसे ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है।कोहरे में लिपटी सुबह के बाद दिन में तापमान जरूर बढ़ा है, लेकिन ज्यादातर इलाकों में धूप न निकलने की वजह से काफी ठंड का अनुभव किया जा रहा है।कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगो की मदत करने के लिए कांग्रेस के महानगर नगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने सेक्टर 58 बिशनपुरा गाव में जैकेट बाटे।इस अवसर पर रामकुमार तंवर,बिजेंद्र मुंशी जी,अत्तर सिंह नागर,प्रकाश तंवर,धर्मवीर बंसल,राजू तंवर,पीसीसी सदस्य बबली नागर,पीसीसी सदस्य फिरे सिंह नागर,पीसीसी सदस्य देवेंद्र भाटी,प्रदेश सचिव पुरशोत्तम नागर,उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा,पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी,पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान,महासचिव जितेंद्र चौधरी,सेक्टर 48 RWA अध्यक्ष दिनेश भाटी,एडवोकेट सरदार सिंह भाटी,एडवोकेट विशाल नागर,रामभरोसे शर्मा,हेमचंद नागर,डॉ सीमा, श्रेया राठौर,योगेश भाड़ना डब्बू भाड़ना,सचिन तंवर,ऊधम नागर,यशराम तंवर,परमवीर लोहिया,अवनिष तंवर,शाहिद सिद्दीक़ी,नीतेश तंवर,आदि काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email