Noida news : कोंडली से बैरंग लौटाया नोएडा प्राधिकरण का दस्ता बीकेयू मंच
Noida news : गांव कोंडली में नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते के आने की सूचना किसानों को मिलने पर गांव कोंडली सेक्टर 151 में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान एवं सभी पदाधिकारी पहोचे और मौके पर मौजूद रहे।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने किसनों की आबादी का विनियमितीकरण करने का रोस्टर जारी करने के स्थान पर किसानों की आबादी को तोड़ने का रोस्टर जारी किया है हम इसका विरोध करते हैं पहले किसने की आबादी का संपूर्ण निस्तारण होगा उसके बाद नोएडा प्राधिकरण कार्यवाही कर सकता है नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने याकूबपुर गांव में किसानों की आबादी के निस्तारण की जनसुनवाई की थी लेकिन तीन-चार महीने बीत जाने के बाद भी आज तक याकूबपुर गांव की आबादी का निस्तारण भी नोएडा प्राधिकरण नहीं कर पाया है अन्य गांव की आबादी का निस्तारण कब होगा।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण किसानों का शोषण कर रहा है अब नोएडा प्राधिकरण की तानाशाही नहीं सहेंगे और नोएडा प्राधिकरण को मुंहतोड़ जवाब देंगे नोएडा के 81 गांवों के किसनों की आबादी की नोएडा प्राधिकरण को एक भी ईट नहीं गिराने देंगे अब किसान ईट का जवाब पत्थर से देगे।
इस अवसर पर सुरेंद्र प्रधान, मीडिया प्रभारी अशोक चौहान,श्यामी प्रधान, डा.धनीराम, अनार आर्य, वीरेंद्र कसाना, नवाब भाटी, अनिकेत देवघर, गौतम लोहिया ,रिंकू यादव, खुशीराम भाटी, सत्येंद्र गुर्जर, फिरे चौहान, प्रमोद भाटी, प्रिंस भाटी, सोनू चपराना, गजेंद्र बैसोया, राजवीर चौहान, आदि सैकड़ो किसान मौके पर मौजूद रहे।