Noida news : चंद्रयान -3 की सफल लैंडिंग पर एनईए ने मनाया जश्न
Noida news : नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन द्वारा भारत का चंद्रयान-3 के चांद पर सफलतापूर्वक कदम रखने की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा जश्न मनाया गया। इस सफलता के क्षण का सभी उद्यमी बेसब्री से टीवी स्कीन पर टकटकी लगाये हुए सीधा प्रसारण देख रहे थे । एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने चन्द्रयान-3 के चांद पर सफलतापूर्वक कदम रखने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान में जुड़े सभी वैज्ञानिकों ने अपने हुनर और कौशल के जरिए सफलता पाई है जिसके लिए सभी वैज्ञानिक बधाई के पात्र है जिन्होंने पूरे विश्व में भारत की पताका फहराया है। साथ ही कहा कि चन्द्रयान-3 के जरिए भारत ने पूरे विश्व में अपनी बेमिशाल वैज्ञानिक प्रगति और क्षमता का प्रदर्शन किया है। इस सफलता के लिए मैं अपने सभी उद्यमियों की ओर से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एंव समस्त भारतवासियों को भी बधाई देता हूँ जिन्होनें वैज्ञानिकों का हर कदम पर हौसला बढाया तथा उनकी कामयाबी के लिए दुआएं की ।
इस शुभअवसर पर एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वीके सेठ, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, मोहन सिंह, सचिव आलोक गुप्ता, विरेन्द्र नरूला, के साथ आरके सूरी, एचके गौतम, नवनीत अग्रवाल, सुधीर सिंह, रमन वासन, गौरव कपूर, संदीप मित्तल, ओम प्रकाश, अंकुर अरोड़ा, नरेन्द्र रावत सहित काफी उद्यमी मौजूद थे।