Noida News : मुन्ना भाई बना कोचिंग संचालक पहुंचा पेपर देने
Noida News : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर लिखित परीक्षा दे रहे एक कोचिंग संचालक को नोएडा के सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड और प्रवेश पत्र बरामद किया है।
आरोपी कोचिंग संचालक जेवर निवासी भानू कौशिक को पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-11 स्थित नेहरू इंटरनेशनल स्कूल केंद्र से पकड़ा है। परीक्षा खत्म होने से कुछ देर पहले उसकी पहचान हुई थी। जो जेवर के रहने वाले योगेश सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
Noida News :
पुलिस जांच में पता चला कि योगेश के आधार कार्ड पर भानू का फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार किया गया था। पुलिस ने योगेश को भी आरोपी बनाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। भानू कोचिंग चलाने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करता है। योगेश को यकीन था कि भानू उसे परीक्षा पास करा देगा।
पुलिस पूछताछ में आरोपी भानू ने बताया कि वर्ष 2017 में ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म में कोचिंग सेंटर शुरू किया था, जो कोविड काल में बंद हो गया। कोचिंग सेंटर के बंद होने से भानू को काफी आर्थिक नुकसान हुआ था। इससे वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। इसी दौरान योगेश से 95 हजार रुपये उधार लिए थे। आर्थिक तंगी के कारण वह रुपये वापस नहीं कर पाया था।
आरोप है कि उसी ने अपनी जगह यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देकर पास कराने के लिए कहा। योगेश ने कहा कि यदि वह उसकी परीक्षा पास करा देगा तो वह अपने 95 हजार रुपये वापस नहीं लेगा और तीन लाख रुपये अलग से भी देगा। कुल मिलाकर 3.95 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। इसके बाद लालच में आकर भानू योगेश की जगह परीक्षा दे रहा था। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। फिलहाल सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस आरोपी भानू से पूछताछ कर रही है।