Noida News : गाँव चलो अभियान के तहत सांसद ने किया गाँव का दौरा

 Noida News : गाँव चलो अभियान के तहत सांसद ने किया गाँव का दौरा

गाँव चलो अभियान के तहत सांसद ने किया गाँव का दौरा

Share this post

Noida News :”गाँव चलो अभियान” के तहत विधानसभा खुर्जा के सॉलकी फार्म हाउस, जंक्शन रोड, अरनिया ब्लाक कम्पाउण्ड, पहाड़गढी, अगौरा, मुरारी नगर, बाल्मिकी चौक, श्री राजनारायण की कोठी, नावल्टी रोड, शिवा एन्क्लेव, खुर्जा जंक्शन भ्रमण किया, वहां के नागरिको ने सांसद का भव्य स्वागत किया . इस अवसर पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में विकास कार्य बहुत ही तेजी से हो रहा है और कहा की आगामी लोकसभा चुनावो में प्रधानमंत्री के हाथो को मजबूत करने की दिशा में भारी मतों से विजय दिलाएं व आप सभी से अनुरोध है कि भारतीय जनता पार्टी के कमल का निशान का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाये।

Noida News :

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा को चौथी बार भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा में प्रत्याशी बनाए जाने के बाद प्रथम आगमन पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन सर्वप्रथम खुर्जा ब्लाक के सोलंकी फार्म हाउस में किया गया जिसमें उन्होनें कहा कि विकास का दूसरा नाम भाजपा पूरा देश और उसकी प्रत्येक क्षेत्र इसका प्रत्यक्षदर्शी है। पिछले 10 वर्ष में भाजपा ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जमीन से लेकर आकाश और पूरब से लेकर पश्चिम तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक चौमुखी विकास किया है।

 

गाँव चलो अभियान के तहत सांसद ने किया गाँव का दौरा

उन्होंने कहा कि देश को रोड से जोड़ने का शहर को गांव से जोड़ने का पृथ्वी को आकाश से जोड़ने का और भारत को विश्व के प्रत्येक देश से जोड़ने का कार्य मोदी सरकार ने किया है ऐसा तपस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मुझे भी कार्य करने का अवसर मिला है लोकसभा क्षेत्र में भी चहुमुखी विकास की गंगा बही है पूरा लोकसभा क्षेत्र चाहे वह नोएडा हो ग्रेटर नोएडा हो दादरी हो सिकंदराबाद हो जेवर हो या खुर्जा हो एक सूत्र में सब का विकास हुआ है हजारों की संख्या में सरकारी योजनाओं के लाभार्थी खुर्जा विधानसभा में है।

कार्यक्रम में संबोधन करने वालों में खुर्जा विधानसभा की विधायिका श्रीमती मीनाक्षी सिंह खुर्जा ब्लॉक की प्रमुख मोनिका सिंह, पूर्व विधायक हरपाल सिंह ,पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह ,सांसद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश सिंह , राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य सतीश वाल्मीकि, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर चौधरी ने मुख्य रूप से संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में अरनिया ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह , मंडल अध्यक्ष नरेश सोलंकी , पुष्पेंद्र माचर, पुष्पेंद्र राघव , रविंद्र सैनी , वेद प्रकाश मलिक , भारत भूषण शर्मा , दिनेश चौधरी , विजय सोलंकी , नवीन चौधरी , मनीष शर्मा , डीसी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता व गांव के निवासी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email