Noida news : सलाम नमस्ते में मातृभाषा उत्सव
Noida news : नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में मातृभाषा उत्सव मनाया गया। बुधवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में संस्थान के छात्रों ने भारतीय भाषाओं पर रेडियो प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान बंगाली, पंजाबी, उर्दू, भोजपुरी, मैथली एवं हिन्दी भाषाओं के काव्य संकलन भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि आज हमने आम लोगों में भाषाओं के प्रति लगाव, संरक्षण और बचाव को बढावा देने के लिए मातृभाषा उत्सव मनाया। भाषा अनेक भाव एक के थीम के साथ आज हमने संस्थान परिसर में देश के अलग-अलग प्रदेशों से आए छात्रों के साथ संगोष्ठी, निबंध लेखन, प्रतियोगिता एवं काव्य मंचन किया। उन्होंने कहा कि मातृभाषा उत्सव अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने एवं भाषाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का माध्यम है।
कार्यक्रम के दौरान जनसंचार के छात्र नीतीश कुमार ने बताया कि हमें अपने जीवन में व्यवहार और संस्कार मातृभाषा में ही मिले हैं। वहीं ने जीत बनर्जी कहा कि मातृभाषा एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपनी भावनाओं को शत-प्रतिशत व्यक्त कर पाते हैं। संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम में छात्रों ने अपने-अपने प्रदेश की भाषाओं के महत्व एवं मिठास को रेडियो के माध्यम से साझा किया।