Noida News : डी ए वी पब्लिक स्कूल में मनाया गया गणित दिवस
Noida News : महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को याद करते हुए डी ए वी पब्लिक स्कूल नोएडा में उनके जन्मदिवस को गणित दिवस के रूप में मनाया गया । इस उपलक्ष्य में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने रामानुजन के जीवन के मुख्य अंशों को अभिनीत करके उनके महान चरित्र से सभी को परिचित करवाते हुए कार्यक्रम का आरंभ किया ।
Noida News :
इस प्रार्थना सभा में गणित के महत्व को दर्शाया गया । तत्पश्चात् गीत के माध्यम से गणित के विभिन्न चिह्नों को रोचक ढंग से प्रदर्शित किया गया । कक्षा-३ के गणित प्रेमी छात्रों ने गणित के विभिन्न आकारों को नृत्य के माध्यम से व्यक्त किया जो हृदयग्राही था। फ़ैंसी ड्रेस के माध्यम से विभिन्न अंकों के महत्व को भी दर्शाया गया ।गणित से सम्बन्धित आकार और अंक हमारे जीवन के हर पहलू से किस तरह जुड़े हुए हैं, इन्हें हम समाज में हर जगह जीते हैं । इस तथ्य को बाल कवियों ने भी कविता के माध्यम से समझाया ।एक लघु नाटिका के द्वारा इस महत्वपूर्ण तथ्य को दर्शाया गया कि समाज में चहुँओर गणित का साम्राज्य व्याप्त है ।छात्रों के इन प्रयासों ने इस अवसर की गरिमा को दुगुना किया । कह सकते हैं कि आज की प्रार्थना सभा ने गणित के प्रति उदासीन होते छात्रों में भी एक नया उत्साह व गणित के लिए रुचि उत्पन्न करने का सराहनीय कार्य दिया ।
कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्राकांत और जूनियर वर्ग की संचालिका श्रीमती रेणु छिब्बर ने छात्रों को संबोधित करते हुए श्रीनिवास रामानुजन के कठोर परिश्रम और अदम्य साहस के विषय में बताते हुए कहा कि रामानुजन जी के आदर्शों को जीवन में उतार कर ही श्रद्धा व्यक्त की जा सकती है । विद्यालय में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति छात्रों में सजगता , सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखने में सफल भूमिका निभाते हैं l