Noida News : शरद पूर्णिमा पर बांटी जाएगी दमा की महाऔषधि
Noida News : हर वर्ष की तरह इस बार भी मारवाड़ी युवा मंच, नोएडा अग्रवाल मित्र मंडल, माहेश्वरी समाज एवं राजस्थान कल्याण परिषद के सहयोग से शरद पूर्णिमा पर दमा की महाऔषधि खीर का वितरण किया जाएगा। यह आयोजन नोएडा के सेक्टर-33 स्थित अग्रसेन भवन में किया जायेगा। इस को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे इस आयोजन की जानकारी दी गयी।
Noida News :
कार्यक्रम के संयोजक मनोज अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच दमा के रोगियों के लिए आगामी 29 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर वैद्यनाथ की बनी कई दवाइयों के सम्मिश्रण से निर्मित, हज़ारों रोगियों पर जांची-परखी महाऔषधि खीर का नि:शुल्क वितरण करेगी।
उन्होंने बताया कि चूंकि शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा एवं पृथ्वी की दूरी न्यूनतम होती है, फलस्वरूप चंद्रमा की 16 कलाओं से निकलने वाली अद्भुत प्रभावशाली किरणें सम्पूर्ण सृष्टि पर एक सकारात्मक प्रभाव डालती हैं। यह दवाई वर्ष में एक बार ही खिलाई जाती है। वैद्यनाथ के वैद्यजी के अनुसार यह महाऔषधि शरद पूर्णिमा की चांदनी रात से प्रकाशित खीर में मिलाकर दी जाती है। इस महाऔषधि को 5 वर्ष तक सेवन करना चाहिए।
मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष रामरतन शर्मा ने बताया कि इस महाऔषधि के पश्चात गरिष्ठ भोजन, मांस, मछली, तला-भुना, मिर्च, नशीले पदार्थ, सिगरेट, बीड़ी, पान-तंबाकू आदि का काम से कम एक सप्ताह तक सेवन निषेध है।
सचिव पारुल माहेश्वरी ने बताया कि यह महाऔषधि 29 अक्टूबर को प्रात: 4 बजे से 6.30 बजे (सूर्योदय से पहले) तक वितरित की जाएगी। इसका सेवन सूर्योदय से पहलेे करने पर ही लाभ होता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेक्टर 101 में हुई बैठक में संस्था के अध्यक्ष निलेश सिंघल, अनिल गोयल, कपिल लखोटिया दिनेश चांडक, कृष्णा सोनी, दिनेश बिहानी, सज्जन गुप्ता, तुषार अग्रवाल,मनोज चांडक, निखिल गोयल आदि उपस्थित थे।