Noida news : निरंतर विकास के लिए नई तकनीनों का ज्ञान आवश्यक : डॉ नीतू मल्होत्रा
Noida news : स्थानीय रिसर्च एजुकेशन सोलुशन संस्था नॉएडा ने एन, आई, एस, एस इंस्टिट्यूट बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन के सहयोग से आज “निरंतर विकास, नई तकनीक एवं नवाचार” पर एक अंतराष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया। इस अधिवेशन में देश विदेश से लगभग 100 शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस अवसर पर लगभग 25 प्रतिभाशाली प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों को सम्मानित भी किया गया। अधिवेशन के अध्यक्ष जीवन विज्ञान विश्वविद्यालय रोमानिया से डॉ विशाल सिंह वर्मा में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा है आज नई तकनीक ने कृषि, विज्ञान, बायो-तकनीक, प्रबंध एवं शिक्षा सभी क्षेत्रों के कायाकल्प का नेतृत्व किया है। डॉ. सिंह ने कहा की इस प्रतियोगी युग में हर व्यवसायी एवं गैर वयवसायी युग में संस्था को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग एवं इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स जैसे नए तकनीकी प्रयोगों की आवश्यकता है। अधिवेशन की मुख्य अतिथि सत्यम फैशन संस्थान, नॉएडा की उप-प्रधानाचार्या डॉ नीतू मल्होत्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि नई तकनीक आज की आवश्यकता है। उन्होंने फैशन उद्योग का उदहारण देते हुए कहा कि आज 3D फैशन, सर्कुलर फैशन आदि का दौर है। तकनीकी विशेषज्ञों ने फैशन की समझ को बढ़ाया है एवं विपणन कर्ताओं एवं उत्पादन कर्ताओं के लिए अपने उपभोक्ताओं को समझना और सरल हो गया है। यही नहीं, नई तकनीक से नए उत्पादों में भी काफी वृद्धि हुई है। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता वीआईटी वेल्लोर के समाज विज्ञान एवं भाषा विभाग की प्राध्यापिका ने कहा की हमें बदलती परिस्थितियों में यह सुनिश्चित करना है की हमारे पास सबसे आधुनिक एवं सक्षम तकनीक हो, यह कार्य निरंतर शोध द्वारा ही पूर्ण किया जा सकता है। तकनीकी सत्र के अध्यक्ष एम् एम् मोदी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ रोहित सचदेवा ने इस बात पर बल दिया की नई तकनीकों उद्योगों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। निरंतर हो रहे नवाचारों का सफल बाजारीकरण और अधिक नवाचारों को बढ़ावा देगा। आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज से डॉ सुदीप बासु, यूनिवर्सिटी ऑफ़ गलाती रोमानिया से शोधार्थी डिमिट्री स्टोइका एवं हल्दिया तकनीकी संस्थान से वेंडरिलिआ बिश्वास भी प्रमुख वक्ता रहे। कार्यक्रम के अंत में आरईएस की प्रबंध निदेशिका मेघा मित्तल एवं एन, आई, एस, एस इंस्टिट्यूट बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार सेन ने सभी अतिथियों, मुख्य वक्ताओं एवं शोधार्थियों का धन्यवाद् प्रस्तुत किया और उन्हें निरंतर शोध में लगे रहने के लिए शुभकामनाएं दी एवं सभी पुरस्कृत शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ रेशु गुप्ता सिंह ने किया।