Noida news : इंडिया इंटरनेशनल ऑप्टिक्स फेयर एक्सपो सेंटर सेक्टर-62 नोएडा में किया गया

 Noida news : इंडिया इंटरनेशनल ऑप्टिक्स फेयर एक्सपो सेंटर सेक्टर-62 नोएडा में किया गया
Share this post

 

Noida news : इंडिया इंटरनेशनल ऑप्टिक्स फेयर के तीसरे और अंतिम दिन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी औद्योगिक एवं मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलन करके एक्सपो सेंटर सेक्टर 62 नोएडा में किया गया, इस अवसर पर चश्मा उद्योग के उद्यमियों एवं व्यवसाईयों ने बड़े उत्साह के साथ माननीय नंद गोपाल नंदी का भव्य स्वागत किया।

इस प्रदर्शनी में चश्मा उद्योग से संबंधित तकरीबन 70 बहुराष्ट्रीय कंपनी एवं राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा अपने उत्पादन का प्रदर्शन किया गया, इन प्रदर्शनी में चश्मे के लेंस, चश्मे के फ्रेम्स, सनग्लासेस, कांटेक्ट लेंस एवं आई केयर से संबंधित सभी उत्पादन प्रदर्शित किए गए जो कि लेटेस्ट तकनीक और टेक्नोलॉजी के उपकरणों द्वारा उत्पादित किए गए थे एवं इन उत्पादन मैं प्रयोग आने वाले सभी लेटेस्ट उपकरणों का प्रदर्शन इस प्रदर्शनी में किया गया।
इस प्रदर्शनी में बहुराष्ट्रीय कंपनी जैसे एवं राष्ट्रीय कंपनियों में जगदंबा ऑप्टिकल्स प्राइवेट लिमिटेड नोएडा, ठुकराल ऑप्टिक्स वर्ल्ड दिल्ली, स्टर्लिंग मैटर पास मुंबई जैसी नामी ग्रामी कंपनियों ने इस प्रदर्शनी में शिरकत की मुख्य आयोजक सुनील गुप्ता के अनुसार इस प्रदर्शनी में पूरे भारतवर्ष एवं विदेशी व्यवसाईयों समेत तकरीबन 20000 लोगों ने हिस्सा लिया, इस अवसर पर सुनील गुप्ता ने बताया भारतवर्ष में चश्मा उद्योगों का कारोबार तकरीबन 50000 करोड रुपए का सालाना है जो कि गत कुछ वर्षों से चीन पर आधारित है, उन्होंने मंत्री जी से निवेदन किया कि चश्मा उद्योग से संबंधित नीतिगत पॉलिसीयों को अगर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निवारण कर दिया जाए तो देश में बहुमूल्य विदेशी राशि बचेगी एवं बहुत बड़ी धनराशि निर्यात के माध्यम से अर्जित की जा सकेगी, एवं चश्मा उद्योग से देश के बहुत नौजवानों को रोजगार मिल सकेगा।
इस अवसर पर बोलते हुए माननीय मंत्री जी ने उद्यमी एवं व्यवसाईयों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में प्रगति की ओर अग्रसर है उन्होंने यह भी कहा की उत्तर प्रदेश में अब उद्यमी एवं व्यवसाय अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है जिसका उदाहरण इन्वेस्टर समिति के दौरान 36 लाख करोड़ का व्यवसायिक अनुबंध उत्तर प्रदेश सरकार को मिला जिसमें से तकरीबन 10 लाख करोड़ के अनुबंध धरातल पर आ चुके हैं! उन्होंने चश्मा उद्योग को आवाहन किया कि प्रदेश सरकार चश्मा उद्योग को उत्तर प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए आमंत्रित करती है और उसे उद्योग से संबंधित जो भी नीतिगत निर्णय है वह प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा लागू करवाने में पूर्ण सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल द्वारा माननीय नंद गोपाल नंदी औद्योगिक मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का अंग वस्त्र पहना एवं सम्मान प्रतीक देकर मंत्री का स्वागत किया गया इस अवसर पर व्यापार मंडल से संजय जैन, सुधीर पोरवाल, राधा कृष्ण गर्ग, लवकेश गोयल, नरेश बंसल, अमित अग्रवाल, फूल सिंह यादव, राहुल भाटिया, कुमु जोशी भटनागर, रितु भारद्वाज, पूजा अग्रवाल समेत कई लोगों ने मंत्री से मुलाकात करी।

Please follow and like us:
Pin Share

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email