Noida News : सूर्य संस्थान में होम्योपैथी शिविर आयोजित
Noida News : सैक्टर-12 स्थित सूर्या संस्थान में, डॉ. डी. पी. रस्तोगी केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान सैक्टर-24 नोएडा द्वारा लगाए गए शिविर में 80 छात्र -छात्राओं, सदस्यों और अतिथियों को “कोविड प्रतिरोधी क्षमता” बढ़ाने के लिए होम्योपैथी दवा की निशुल्क डोज़ दी गई। यह डोज उन्हें 3 तीन दिन तक आठ आठ गोली एक एक बार, 21वें दिन फिर आठ गोली एक बार लेनी होंगी।इससे उनकी इम्यूनिटी बढ़ेगी। मंगल एवं शुक्रवार को लगने वाली निशुल्क होम्योपैथी OPD का भी बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया।
Noida News :
शिविर में होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान के डॉक्टर, पदमालय रथ और हरप्रीत कौर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट (मूल्यवर्धक पौष्टिक धान्य) वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में प्लेट के प्रयोग के लाभ के विषय में भी जानकारी दी, उन्होंने कहा कि हमें अपने भोजन में नियमित रूप से मोटे अनाज अवश्य शामिल करने चाहिए जिससे मधुमेह में लाभ होता है, खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है, हृदय को स्वस्थ रखता है, वजन कम करता है, पेट साफ रखता है तथा फाइबर का बड़ा स्रोत है आदि आदि अन्य अनेक रोगों में लाभदायक है।