Noida news : माता,पिता और गुरु को नमस्ते कर आशीर्वाद लेने से आयु,विद्या,यश और बल नित्य बढ़ेगा: रजनी गर्ग
Noida news : नोएडा। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-44,नोएडा में डॉ. अमिता चौहान व डॉ. अशोक कुमार चौहान के सानिध्य में चल रहे “आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर” के पंचम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे स्वदेशी आयुवेद,हरिद्वार के निदेशक डा आर के आर्य ने शिविरार्थियों को अच्छे स्वाथ्य के लिए एक सामान्य व्यक्ति को एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए पर चर्चा करते हुए बताया 20 किग्रा वजन पर एक लीटर,40 किग्रा पर दो लीटर,100 किग्रा या उससे कितने भी अधिक वजन के व्यक्ति को 5 लीटर पानी पीना है।हमारे शरीर में पानी ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है,एसिडिटी नहीं होती।चेहरे पर चमक बनी रहती है।50% बीमारियों से बचेंगे।बाजार के बजाय घर का सात्विक भोजन भूख से कुछ कम खाएं। सैयम और नियम रखें।वर्ष भर आंवले का प्रयोग करें,गिलोय के पत्ते की उपयोगिता बताई,दातों की सुरक्षा के आयुर्वेदिक उपाय बताए।
मुख्य वक्ता श्रीमती रजनी गर्ग ने शिविरार्थियों को जीवन उपयोगी अनेक बाते बताई उन्होंने माता,पिता और गुरु को नमस्ते कर आशीर्वाद लेने का संकल्प कराया और कहा इससे आपकी आयु,विद्या,यश और बल नित्य बढ़ेंगे।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में देहरादून से पधारी माता कांता काम्बोज (पूर्व प्रधानाचार्या) ने कहा कि माता पिता का आशीर्वाद गुरु का ज्ञान जीवन भर काम आता है।उन्होंने जीवनोपयोगी कई संस्मरण सुनाते हुए कहा कि अपने से बड़ों का आशीर्वाद लो और आगे बढ़ो।
सुश्री आस्था आर्या ने जीवन में रहना किस तरह पर बहुत ही मार्मिक शब्दों में कथानक के माध्यम से बच्चों को समझाया कि अगर आपकी संगती अच्छी है तो आप किसी भी कठिनाई का सामना कर सकते हैं,अपने दोस्त ऐसे चुने जो सकारात्मक ऊर्जा वाले हों,नकारात्मक विचारों वालों को नमस्ते कर दो।आप जब मुस्कुराते हैं तो आपके फेस की 72 मसल्स की मसाज होती है जिससे आप तनावमुक्त,युवा और सुन्दर बने रहते हैं,इसलिए मुस्कुराहट बना कर रखें।उन्होंने आगे कहा कि देश विदेश की विभिन्न भाषाओं का ज्ञान तो रखो कार्य व्यवहार हेतु लेकिन अपनी मातृभाषा पर गर्व करो।
एमिटी के श्री रोहित कपूर ने शिविरार्थियों से कहा कि जब से आप यहां आए हैं,आपकी गतिविधियों को देख रहा हूं,आप रोज नई नई चीजें सीखते हैं,यहां आकर एक दुसरे को जानते हैं,भाईचारा बढ़ता है,उन्होंने बच्चो को शुभ कामनाएं दी देश का नाम रोशन कीजिएगा।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने मंच का कुशल संचालन किया। आर्य गायक रमेश चंद्र स्नेही, प्रवीण आर्य,पिंकी आर्या के मधुर भजन हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ के माध्यम से आचार्य मनोज शास्त्री ने किया। प्रमुख रूप से योगेन्द शास्त्री, सौरभ गुप्ता,नसीब सिंह,वीरेन्द्र आर्य,विकास कुमार ने योगासन, प्राणायाम,लाठी,बाक्सिंग,सैनिक शिक्षा आदि आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया। प्रमुख रूप से कमल आर्य, रयज्ञवीर चौहान, अरूण आर्य, विवेक अग्निहोत्री, त्रिलोक सिंह, कैप. रोहित कपूर, रोहित आर्य, रामदेव आर्य आदि उपस्थित थे।