Noida news : सलाम नमस्ते में बालिका सप्ताह का समापन
Noida news : नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में बालिका सप्ताह का समापन हुआ। 24 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित इस कार्यक्रम में जिला गौतमबुद्ध नगर के गांव चिटहेरा, धूम मानिकपुर, जैवतपुर, बिसाडा, मकनपुर, कनावनी, निठारी, गेजा, छलेरा, याकूबपुर एवं नयागांव में जन-जन पोषण अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं संस्थान परिसर में आयोजित आज के कार्यक्रम में आईसीडीएस की डीपीओ पूनम तिवारी ने बालिका सप्ताह के प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि इस साप्ताहिक कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेंटर एवं स्कूलों में जाकर छात्राओं से उनके अभिलाषा की चर्चा की गई। साथ ही बालिकाओं को शारीरिक स्वच्छता, पोषण की महत्ता के बारे में बताया एवं स्वस्थ एवं प्रसन्न जीवन के लिए उनसे शारीरिक साफ-सफाई रखने और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। संस्थान द्वारा आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं के बीच सेनेटरी पैड्स, किताब, डेंटल किट एवं स्टेशनरी भी वितरित किये गए।
संस्थान परिसर में आयोजित आज के कार्यक्रम के दौरान बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) गौतमबुद्ध नगर की डीपीओ पूनम तिवारी ने बताया कि “जन-जन पोषण” अभियान के तहत हम रेडियो सलाम नमस्ते एवं एनटीपीसी दादरी के साथ मिल कर काम कर रहे हैं। जिसमें पोषण अभियान को लोकप्रिय बनाने एवं समाज के सभी वर्गों के लोगों को जागरूक करने के लिए सलाम नमस्ते ने सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया है। हमारी आशा है कि समाज की हर बेटी, शिक्षा, सेहत एवं सशक्त बन कर चैम्पियन बेटी बने।