Noida news : आईएमएस लॉ कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन
Noida news : नोएडा। आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा के छात्रों ने अपने जूनियर्स के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंतिम वर्ष के छात्रों ने तिलक लगाकर नए छात्रों को उनके आनेवाले कल की शुभकामनाएं दी। आईएमएस लॉ कॉलेज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर का चुनाव भी किए गए।
एलएलबी, बीए.एलएलबी एवं बीकॉम.एलएलबी के छात्रों के लिए आयोजित आज के फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ आईएमएस के डीन डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके ठीक बाद मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की गई। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर के चुनाव के लिए तीन राउंड रखे गए। छात्रों के प्रथम राउंड में रैंप वॉक कर अपना परिचय दिया, वही दूसरे राउंड में सभी प्रतिभागियों को अपना हुनर दिखाना था। मिस्टर और मिस फ्रेशर के अंतिम राउंड के लिए टैलेंट हंट रखा गया, जिसमें प्रतिभागियों को दर्शकों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देना था।
आईएमएस लॉ कॉलेज के कॉडिनेटर सूर्यदेव सिंह ने बताया कि आज के कार्यक्रम में भावेश ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा। वहीं चेलसी और रीना ने फिल्मी धुन पर थिरक कर तालिया बटोरी। कार्यक्रम के दौरान भावना, रीना एवं श्रेया की टीमों ने ग्रुप डांस पेश कर अपनी अदाकारी से सभी को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम के अंत में आईएमएस के डीन डॉ.अजय कुमार गुप्ता ने राघव महेश्वरी को बीए.एलएलबी, कार्तिकेय को बीकॉम.एलएलबी एवं दिवाकर को एलएलबी के लिए मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा वहीं मिस फ्रेशर प्रतिस्पर्धा में भूमि को बीए.एलएलबी, वंशिता को बीकॉम.एलएलबी एवं अपूर्वा को एलएलबी पाठ्यक्रम में मिस फ्रेशर का सम्मान मिला। संस्थान द्वारा आयोजित आज फ्रेशर पार्टी का सफल आयोजन संस्थान के प्रोफेसर अनंदिता गौर, डॉ.संतोष सती, डॉ.गोविंद प्रसाद गोयल, डॉ.सुधाकरण, डॉ. सचिन एवं श्रुति श्रीवास्तव के सफल नेतृत्व में संपन्न हुआ।