Noida news : रोजगार, शिक्षा, पर्यावरण, खेलों, राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर व्यापक चर्चा
Noida news : विशेष सचिव IAS बीएन सिंह ने सौहरखा खेल मैदान में पहुँचकर नौएडा क्षेत्र के सैकड़ों नौजवान युवाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, शिक्षा, पर्यावरण, खेलों, राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की वही उपस्थित सभी नौजवान युवाओं ने भी दिल खोलकर बीएन सिंह से सभी उपरोक्त मुद्दों पर खुलकर चर्चा की और क्षेत्र में जातिगत सामाजिक व्यवस्था के स्थान पर आज के आधुनिक परिवेश में उभरती जनहित की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। गांव नगली वजितपुर के अशोक चौहान ने कहा कि शहरीकरण की चकाचौंध में आज ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को ऊपरी पटल तक ना रख पाने के कारणों से ही ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जिससे आज ग्रामीण क्षेत्र विकास के मामलों में काफी पीछे रह गया है। वही वरिष्ठ पर्यावरणविद विक्रांत तोंगड़ ने बताया कि नौएडा जैसे आधुनिक शहर में घटते जल स्तर व पर्यावरण को बचाने के लिए गम्भीरता से बड़े पैमाने पर कार्य करने की ज़रुरत है। इस मौके पर NIS कोच इन्द्रजित पहलवान, रिजवान पहलवान, दिनेश पहलवान, राजेश पहलवान, कृपाल यादव, लोकेश शर्मा, मनवीर यादव, सोनू यादव, चन्द्रवीर यादव, मनिस्टर यादव, रवि यादव, अंकित यादव, उधम यादव, लविश यादव सौहरखा, हरविर यादव, रिषिपाल यादव, अमन चौहान, मलखान सिंह चौहान छलेरा, किसान नेता रिन्कू यादव, महाशय नरेन्द्र यादव गढी चौखंढी, अंकित पहलवान, रवि पहलवान, गोटी पहलवान बहलोलपुर, राष्ट्रीय शहरी ग्रामीण विकास समिति से हरगोविंद, धर्मवीर सिंह, दिनेश, सुनिल सिंह, मोहन, रिन्कू, रविन्द्र, सुबोद्य, शत्रुघ्न, राघवेन्द्र, अन्नु, रामप्रवेश, पंकज, जितेन्द्र, अवधेश, दुर्गेश आदि नौजवान युवा मौजूद रहे।