Noida news : महंगाई को लेकर सपा नोएडा महानगर इकाई का प्रदर्शन, सेक्टर 75 के मार्केट में लोगों को 50 रुपये किलो में दिया टमाटर

 Noida news : महंगाई को लेकर सपा नोएडा महानगर इकाई का प्रदर्शन, सेक्टर 75 के मार्केट में लोगों को 50 रुपये किलो में दिया टमाटर
Share this post

 

Noida news : सपा नोएडा महानगर इकाई ने नॉर्थ आई चौराहा सेक्टर 75 में देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया सपा नोएडा महानगर इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 75 के मार्केट में खड़े होकर लोगों को ₹50 किलों में टमाटर बेचकर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन के साथ-साथ सरकार को जगाने का काम किया।

महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में जमाखोरों और पूंजी पतियों का बोलबाला है किसानों से सस्ते दाम में टमाटर खरीद कर स्टॉक किया जा रहा है और महंगे दामों में जनता को बेच रहे हैं कीमत बढ़ने के बाद सब्जी से टमाटर गायब सा हो गया है पहले रसोई गैस, अरहर दाल और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई अब सब्जियों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, महासचिव विकास यादव ने कहा कि “सखी सैंया तोह खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाए जात है’ के गीत पर प्रदर्शन करने वाले भाजपाई आज कहां है, मौजूद मुख्य लोगों में महासचिव विकास यादव, ओमपाल राणा,दिव्यांशु यादव, मुकेश प्रधान, संजय त्यागी, सुशीला भारती, मनोज गोयल, मुमताज आलम, गौरव कुमार यादव, योगेश भाटी, अनिल शर्मा, मोहित यादव, राहुल यादव,बबली शर्मा, बाबूलाल बंसल, विवेक यादव, शादाब खान, राणा मुखर्जी, प्रवीण शर्मा, राम सहेली, शमा परवीन, पूनम चौधरी, रेणुका मेथी, सतवीर, सौरभ चौहान, देबाशीष बॉस, सुरेंद्र कुमार, उदय सिंह , रिंकू यादव नसरुद्दीन,शहनाज हुसैन, राजू टाक, सिकंदर पासवान, मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email