Noida news : साइक्लोथॉन (द्वितीय संस्करण)” का आयोजन
Noida news : पृथ्वी संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक तथा पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्वों से अवगत कराने के लिए सुबह मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-51, नोएडा परिसर में नई उमंग के साथ एक बार फिर “साइक्लोथॉन (द्वितीय संस्करण)” का आयोजन किया गया । ‘साइक्लोथॉन’ द्वितीय संस्करण को प्रायोजित करने वाले डेकाथलॉन, साइक्लोफिट, वी यूनिफॉर्म, पंजाबी फीवर व नाइंटी वन” ने मुख्य रूप से सहयोग किया ।
इस आयोजन में गिनीज बुक में कीर्तिमान दर्ज करने वाली, साइकलिस्ट व धाविका, “सुश्री गुर्लीन कौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । विद्यालय के कार्यकारी निदेशक ‘श्री लवकेश मगु’ तथा प्रधानाचार्या ‘श्रीमती निंदिया साकेत’ ने मुख्य अतिथि का उत्साह के साथ स्वागत किया | इस आयोजन का शुभारंभ करते हुए सुश्री गुर्लीन कौर ने प्रतिभागियों को यातायात के नियमों से अवगत कराया तथा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर उसकी अगुवाई करते हुए रवाना किया । 15 किलोमीटर लंबी इस सैक्लोथॉन में 380 प्रतिभागियों (छात्र, युवा, युवती, वृद्ध) ने मुख्य अतिथि एवं सभी यातायात पुलिस कर्मियों व मार्शल के निर्देशन में पूरे जोश व आत्मविश्वास के साथ हिस्सा लिया | साइकिल सवार प्रतिभागियों के समूह ने यह रैली मानव रचना विद्यालय परिसर नोएडा से आरंभ करके, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से होते हुए वापस विद्यालय परिसर में आकर समाप्त करी ।
विद्यालय द्वारा आयोजित किए गए “साइक्लोथॉन” का मुख्य उद्देश्य विश्व में बढ़ते प्रदूषण को रोकना, लोगों में अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए जागरूकता तथा एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना को जागृत करना था। इस रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए तथा वहाँ उपस्थित सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने पृथ्वी और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अपनी दिनचर्या में साइकिल को शामिल करने पर बल दिया, एवं इसके महत्त्व को बताते हुए कहा ‘इससे पर्यावरण प्रदूषण कम होगा और हमारे अंदर एक नई ऊर्जा उत्पन्न होगी’ ।
कुशलतापूर्वक कार्यक्रम के समापन की ओर बढ़ते हुए विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री लवकेश मगु एवं प्रधानाचार्या श्रीमती निंदिया साकेत ने भावपूर्ण शब्दों से ‘मुख्य अतिथि, यातायात नोएडा पुलिस तथा सभी स्वयंसेवकों का उनके असीम सहयोग के लिए धन्यवाद किया।