Noida News : रामबारात के साथ हुआ राजयभिषेक
Noida News : श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा में रामलीला के चौथे दिन सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 से भगवान श्री राम की विशाल राम बारात निकाली गई जिसमें 7 रथ चार घोड़े नगाड़े के साथ राम बारात का शुभारंभ किया सनातन धर्म मंदिर में सभी पात्रों की पूजा हुई। श्री गणेश जी की पूजा के साथ राम,लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न के साथ शिव पार्वती की झांकी राधा कृष्ण की झांकी निकाली गयी। राम बारात डीएम चौराहा सेक्टर 19 टेलीफोन एक्सचेंज सेक्टर 9 जो हैरोला सेक्टर 5 सेक्टर 8 बस बाली मार्केट सेक्टर 10 सेक्टर 11 सेक्टर 12 चौड़ा मोड से होती हुई रामलीला मैदान पर पहुंची बारात के पूरे रास्ते में शहर वासियों ने जगह-जगह राम बारात का भव्य स्वागत किया भगवान श्री राम की आरती उतारी और प्रसाद भी वितरण किया।
Noida News :
बारात के स्टेडियम पर पहुँचने के बाद आगे का मंचन किया गया जिसमे राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न चारों भाइयों का विवाह और दशरथ जी द्वारा भगवान राम के राजतिलक की घोषणा, कैकई मंथरा संवाद, दशरथ कैकई संवाद,भगवान को वनवास की लीला का मंचन किया गयारामलीला में समिति के वरिष्ठ सदस्य संरक्षक पीयूष द्विवेदी ,टी एन गोविल चेयरमैन, अध्यक्ष टी. एन चौरसिया, सुशील भारद्वाज ,महासचिव संजय बाली , रमेश कुमार ,शुभकरण सिंह राणा, अनिल खंडेलवाल प्रमोद रंगा चंद्रपाल सिंह राजीव गर्ग जिसमे प्रताप मेहता ,पी के गुप्ता ,मनीष अग्रवाल, डॉक्टर वो के गुप्ता ,कुलदीप गुप्ता ,अनुज गुप्ता, एन के अग्रवाल ,मित्रा शर्मा ,विपिन बंसल,जी सी महेशरी,प्रदीप अग्रवाल,सौरभ गोविल,रविन्द्र गुप्ता,निखिल गुप्ता,इंदु यादव,संजय,गुप्ता, राजीव गर्ग , विपिन बंसल,विनय शर्मा ,राजीव अजमानी , पवन सिंह,सुंदर सिंह राणा ,राहुल बाली,पुनीत शुक्ला,श्रेयस चतुर्वेदी,मयंक सोनी,मोहित ढींगरा, जतिन गोविल सहित शहर के बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।