Noida news : नोएडा के FDDI में दीक्षांत समारोह का आयोजनः दो बैच में 496 स्टूडेंट्स को दी गई डिग्री, 6 को मिला गोल्ड मेडल
Noida news : नोएडा के सेक्टर-24 स्थित एफडीडीआई में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत एफडीडीआई के प्रबंध निदेशक कर्नल पंकज कुमार सिन्हा ने की। कर्नल सिन्हा ने उद्योगों और बाजारों के निरंतर विकसित परिदृश्य के संदर्भ में उनकी उपलब्धियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्नातक को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी।
मुख्य मेहमान राजेश कुमार सिंह, सचिव, डीपीआईआईटी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार रहे। उन्होंने को मेडल दिए और कहा कि आप अपनी शैक्षणिक यात्रा के दौरान अर्जित कौशल और ज्ञान के महत्व को समझे। उन्होंने छात्रों को परिवर्तन के लिए उत्प्रेरक बनने, देश की वृद्धि और विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
दीक्षांत समारोह में 2022 बैंच के 291 और 2023 बैच के 205 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई। 2022 में बी फैशन डिजाइन की स्टूडेंट कामाकांक्षा, बीबीए रिटेल एंड फैशन मर्चनडाइज दीपांशी अग्रवाल और एमबीए रिटेल फैशन मर्चनडाइज मानसी खत्री को गोल्ड मेडल दिया गया।
2023 में बी. डीईएस फैशन डिजाइन में दीपक सेंगर, बीबीए रिटेल फैशन मर्चनडाइज इप्शिता पांडे और एमबीए रिटेल एंड फैशन मर्चनडाइज वैष्णवी कौशिक को गोल्ड मेडल दिया गया। दीक्षांत समारोह में संकाय सदस्यों, छात्रों और शुभचिंतकों ने भाग लिया, जिन्होंने स्नातक को अपनी उपाधि और पुरस्कार प्राप्त करते हुए देखा गया। इस मौके पर स्टूडेंट्स डिग्री पाकर खुश हुए साथ ही उन्होंने कैप उछाल कर खुशी का इजहार किया।