Noida News : नवरात्रीके लिए सजे शहर के मंदिर

 Noida News : नवरात्रीके लिए सजे शहर के मंदिर
Share this post

Noida News : आज से मां दुर्गा के स्वागत के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद के तमाम मंदिर पूरी तरह से सज गए हैं। मां दुर्गा के स्वागत के लिए घरों पर भी तैयारी की जा रही है। शुभ मुहूर्त में घट स्थापना किए जाने के साथ ही माता रानी घरों में विराजमान होंगी।

Noida News :

नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने माता के दर्शन के लिए मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जहां विशेष ध्यान रखा है, वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं की भीड़ से उत्पन्न होने वाली जाम की स्थिति से निपटने की तैयारी भी की है। उधर, मंदिरों में सुबह और शाम को माता के भजन और कीर्तन की व्यवस्था की गई है।

City temples decorated for Navratri
City temples decorated for Navratri

आपको बता दें कि शारदीय नवरात्र में नौ दिन सुबह हवन से लेकर शाम के कीर्तन तक का इंतजाम मंदिरों में किया गया है। इसके अलावा शहर के मुख्य बाजार भी सज गए हैं। शनिवार की यहां देर रात तक बाजारों में भीड़ देखने को मिली। नारियल, माता की चुनरी, श्रृंगार के सामान समेत लोगों ने नवरात्रि व्रत से संबंधित सामान की जमकर खरीदारी की।

Please follow and like us:
Pin Share

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email