Noida News : नवरात्रीके लिए सजे शहर के मंदिर
Noida News : आज से मां दुर्गा के स्वागत के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद के तमाम मंदिर पूरी तरह से सज गए हैं। मां दुर्गा के स्वागत के लिए घरों पर भी तैयारी की जा रही है। शुभ मुहूर्त में घट स्थापना किए जाने के साथ ही माता रानी घरों में विराजमान होंगी।
Noida News :
नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने माता के दर्शन के लिए मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जहां विशेष ध्यान रखा है, वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं की भीड़ से उत्पन्न होने वाली जाम की स्थिति से निपटने की तैयारी भी की है। उधर, मंदिरों में सुबह और शाम को माता के भजन और कीर्तन की व्यवस्था की गई है।
आपको बता दें कि शारदीय नवरात्र में नौ दिन सुबह हवन से लेकर शाम के कीर्तन तक का इंतजाम मंदिरों में किया गया है। इसके अलावा शहर के मुख्य बाजार भी सज गए हैं। शनिवार की यहां देर रात तक बाजारों में भीड़ देखने को मिली। नारियल, माता की चुनरी, श्रृंगार के सामान समेत लोगों ने नवरात्रि व्रत से संबंधित सामान की जमकर खरीदारी की।