Noida news : एसिड अटैक के खिलाफ काम करने वाली संस्था छाव फाउंडेशन ने कार्यक्रम का आयोजन
Noida news : नोएडा। अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर एसिड अटैक के खिलाफ काम करने वाली संस्था छाव फाउंडेशन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे कई संस्थानों ने भाग लिया। इस मौके पर स्पेन की संस्था बेकोज बेको ने भी भाग लिया। साथ ही छाव फाउंडेशन ने अंशु राजपूत और ऋतु को वेस्ट लाइडरशिप का अवार्ड देकर सम्मानित किया। छांव के डायरेक्टर आलोक दीक्षित ने कहा कि 2016 के कानून में बदलाव करके एसिड अटैक सर्वाइवर को विकलांगता कैटागिरी में रखा गया है। जो अभी तक बहुत सारे संस्थाओं, देश और आमजन को पता नही है। उसी दिशा में आज ये हमारा पहला कार्यक्रम था जिन एसिड अटैक सरबाईबर ने कुछ अच्छा किया या फिर उनके आगे बढ़ने में उनकी मदद की है उनको आज हमने सम्मानित किया। और इस प्रोग्राम का आयोजन नोएडा के सेक्टर 62 स्थित डीएमआई कॉलेज में किया गया।
नोएडा में दो एसिड अटैक सरबाइबर को किया गया सम्मानित
इंटरनेशनल डिसिबिलिटी डे को छाव फाउंडेशन ने नोएडा के सेक्टर 62 स्थित डीएमई कॉलेज में मनाया जहां एक ही प्लेटफार्म पर कई सामाजिक संस्थाओं, एसिड अटैक पीड़िताओं ने भाग लिया इनके साथ स्पेन की एक संस्था बेकोज बेको जिसकी डायरेक्टर इजासकून हैं ने भी भाग लिया। छाव फाउंडेशन है करीब 10 से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं को इस मौके पर अवार्ड देकर सम्मानित किया इनके साथ एसिड अटैक सरवाइवर ऋतु और अंशु राजपूत को भी अवार्ड देकर समानित किया और उनके द्वारा किए जा रहे काम की सराहना की।
बीते पांच सालों से एसिड अटैक पीड़िताओं की जर्नी को ये संस्था कर रही है फॉलो
छाव फाउंडेशन के डायरेक्टर आलोक दीक्षित ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्पेन की संस्था ने भी भाग लिया है वो पिछले पांच सालों से एसिड अटैक पीड़ितों की जर्नी को फॉलो करते हुए उनको आगे बढ़ने में मदद कर रहे है और अंग्रेजी सीखने, स्पेन सीखने और किसी भी एक्टिविटी में उनकी मदद कर रहे है छाव फाउंडेशन के साथ ये संस्था पिछले पांच सालों से जुड़ी है। दिलचस्प बात ये भी है कि एसिड अटैक पीड़िताओं को बेकोज बेको संस्था बीते 3 सालों में कई बार स्पेन बुलाकर अलग अलग तरह की ट्रेंडिंग दे चुकी है। और उनको आगे बढ़ने के लिए हर मोड़ साथ खड़ी है।
वेस्ट लीडरशिप का इन दोनो को मिला अवार्ड
ऋतु और अंशु ने बताया कि वो बीते कई सालों ने शिरोज कैफ़े जो कि छाव फाउंडेशन का हिस्सा है से हम कई सालों से जुड़े है और हमे आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। आज हमे वेस्ट लीडरशिप का अवार्ड छाव की तरफ से मिला है हमे बहुत खुशी है हम उन सबको धन्यवाद करते हैं।