Noida news : आईएमएस में करियर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
Noida news : नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में किरयर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। मंगलवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में कार्यक्रम के दौरान नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर करियर सर्विस (एनआईसीएस) नोएडा के यंग प्रोफेशनल अजय कुमार गौतम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। वहीं कार्यक्रम के दौरान नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के कार्यप्रणाली के बारे में छात्रों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने कहा कि नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को रोजगार संबंधी जानकारी मुहैया करायी जाएगी। जिसमें छात्रों को नए अवसर, करियर परामर्श, व्यावसायिक मार्गदर्शन, कौशल विकास, इंटर्नशिप जैसी सुविधाएं मिलेगी। वहीं आईएमएस नोएडा के सीआरसी हेड राकेश जुयाल ने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की ओर से युवाओं को एनसीएस पोर्टल से जोड़ा जा रहा है। जिससे भविष्य में युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक मौके मिलेंगे।
कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार गौतम ने कहा कि आज के कार्यशाला में हमने छात्रों के साथ एनसीएस पोर्टल के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि भविष्य में एनसीएस पोर्टल पर पंजीकृत छात्रों को स्किल के अनुरूप करियर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पोर्टल पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए वीडियो प्रोफाइल बनाने की भी सुविधा है, जिससे इच्छुक उम्मीदवार नियोक्ताओं को अपनी कार्यक्षमता दिखा सकते हैं। साथ ही आप घर से काम करने वाली नौकरियां एवं ऑनलाइन प्रशिक्षण का भी लाभ ले सकते हैं।