Noida News : ब्रजेश शुक्ला चुने गए बार एसोसिशन के अध्यक्ष, एसपी बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष

 Noida News : ब्रजेश शुक्ला चुने गए बार एसोसिशन के अध्यक्ष, एसपी बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष

Noida News: Brajesh Shukla elected President of Bar Association, SP becomes Senior Vice President

Share this post

 

Noida News :  गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन का चुनाव एल्डर कमेटी के चेयरमैन अनुपम कुलश्रेष्ठ की देखरेख में सेक्टर—148 स्थित वाणिज्य कर विभाग के सभागार में संपन्न हुआ। इसमें ब्रजेश शुक्ला अध्यक्ष और एसपी सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए।

Noida News :

 

ये चुने गए पदाधिकारी

एसोसिएशन के नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसपी सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर मनोज शर्मा भंगेल, महामंत्री देवेश मावी, कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, सेक्रेटरी इनकम टैक्स पद पर शेष मानी पांडे, जवाइंट सेक्रेटरी अंकुर गोयल, सेक्रेटरी जीएसटी अरविंद नागर चुने गए। इसके अलावा फरहत इकबाल खान और अमित शर्मा कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए।

यूपी बार काउंसिल के नियमानुसार हुआ चुनाव

एसपी सिंह ने बताया कि बार एसोसिएशन का चुनाव यूपी बार काउंसिल के नियमानुसार कराया गया। इसमें बार के अधिवक्ताओं ने बढ़—चढ़कर भागीदारी निभाई। चुनाव में लगभग 65 फीसदी मतदान हुआ।

चुनाव के दौरान ये लोग रहे मौजूद

चुनाव के दौरान सुशील नागर, विकल गुप्ता, एलएम पांडे, हरीश कश्यप, सचिन शर्मा, मनोज गुप्ता, मनवीर भाटी, अनुपम दवे, सुनील शर्मा, रविदत्त कौशिक, अभिषेक मैत्रेय, सुधीर रावल, जेएस नेगी और कौशल शर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email