Noida news : 11 फरवरी को ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Noida news : ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा 11 फरवरी 2024 को रक्तदान शिविर ,नेत्र जांच शिविर, दन्त जांच शिविर व होम्योपैथि जांच शिविर का आयोजन रोटरी ब्लड सेन्टर, आई एम ए भवन सेक्टर-31, ,नोएडा मेें होगा।
आज ब्राह्मण समाज सेवा समिति की बैठक श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 19 ,नोएडा मे हुई। इस बैठक मे संकल्प लिए गया कि शिविर मे 251 यूनिट ब्लड दान करने का लक्ष्य रखा है। अभीतक 186 सदस्यों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन जारी है।
इस बैठक मे मुकुल बाजपेई, हरीश मिश्र, मनोज तिवारी, विकास तिवारी, बी एम त्रिपाठी, आकाश तिवारी, ठाकुर प्रसाद तिवारी, संजय, धर्मेन्द्र तिवारी, अनूप तिवारी, कमलेश तिवारी, संदीप पाण्डे, अमरेन्द्र तिवारी, रामकुमार पाण्डे, दिनेश पाण्डे व कइ सदस्य उपस्थित रहे।