Noida news : एवियर कॉलेज ने ग्रैंड फ्रेशर पार्टी के साथ मनाया सफलता के एक दशक
Noida news : नोएडा। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी, एवियर एजुकेशनल हब ने सफलतापूर्वक दस वर्ष पूर्ण होने पर सफल एक दशक कार्यक्रम का आयोजन किया का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन संदीप सिंह और डायरेक्टर कनिका सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान डीजे चेष्टा ने लाइव परफॉर्मेंस दिया, और साथ ही फ्रेशर्स छात्र छात्राओं के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया गया जिसमे मिस्टर फ्रेशर 2023 का ख़िताब बीबीए प्रथम वर्ष के हर्षवर्द्धन सिंह तोमर और मिस फ्रेशर 2023 का ख़िताब बीबीए प्रथम वर्ष की दिशा ओराओ ने अपने नाम किया। इस अवसर पर एक वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से कॉलेज के 10 वर्षों के विकास, उपलब्धियों और अनगिनत सफलता की कहानियों को भी दर्शाया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप सिंह ने आज अपने 10 वर्षों के सफल संघर्ष को याद करते हुए कहा की बच्चों के बेहतर भविष्य को समर्पित हमारे दस वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न हुए। दस वर्षों में हमारे कॉलेज के संघर्ष में हजारों बच्चों ने अलग अलग छेत्र में सिर्फ कॉलेज का ही नहीं बल्कि नोएडा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है और इसी तरह विद्यार्थियों के भविष्य को सशक्त बनाने में हम हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
डायरेक्टर कनिका सिंह ने कहा की हमारे कॉलेज के हर एक प्रोफेसर और मैनेजमेंट के कुशल नेतृत्व में संस्थान ने अपने शैक्षणिक कौशल, नवीन शिक्षण पद्धतियों और एक जीवंत छात्र समुदाय के माध्यम से लगातार उत्कृष्टता अर्जित की है और आने वाले समय में अन्य कई आयाम स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष संदीप सिंह, उपाध्यक्ष बिंदु सिंह, महानिदेशक प्रोफेसर एस.के. शुक्ला, निदेशक कनिका सिंह, बोर्ड सदस्य अमरेश कुमार आदि मौजूद थे।