Noida news : विश्व भारती पब्लिक स्कूल के प्री प्राइमरी विभाग के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
Noida news : विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा के प्री प्राइमरी विभाग के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज दूसरे दिन एस के जी के नन्हें मुन्ने बच्चों ने नवरसों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा पांडे ने कहा कि हिंदी दिवस है और नवरसो का हिंदी भाषा में बहुत महत्व है। आज की युवा पीढ़ी को नवरसों का ज्ञान देने के लिए इस तरह का यह एक अनूठा और रोचक प्रयास था। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चो के साथ अधिक समय बिताना चाहिए।आज आवश्यकता मोबाइल इंटरनेट की दुनिया से बच्चों को वास्तविक दुनिया से जोड़ने की है। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने शांत रस,भक्ति रस में कृष्ण लीला,वीर रस में रानी लक्ष्मी बाई की गाथा, रौद्र रस में शिव तांडव स्तुति, विभत्स रस में नरसिंह अवतार द्वारा हरिण्यकश्यप वध करुण रस में दुखी दरिद्रो पर दया,भयानक रस में स्वप्न की भयानकता,हास्य रस में कव्वाली प्रस्तुत कर सभी अभिभावकों को न केवल रसों का ज्ञान करवाया बल्कि अपने सुंदर नृत्य एवम अभिव्यक्ति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का आयोजन विभाग प्रमुख श्रीमती सुनीता रैना जी द्वारा किया गया।