Noida news : अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी और DCP अनिल यादव ने गौतमबुद्ध नगर के उद्यमी और व्यापारियों के साथ बैठक की

 Noida news : अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी और DCP अनिल यादव ने गौतमबुद्ध नगर के उद्यमी और व्यापारियों के साथ बैठक की
Share this post

 

Noida news : गौतमबुद्ध नगर में इस महीने दो अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स होने जा रहे हैं। इसके मद्देनज़र अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी और DCP अनिल यादव ने गौतमबुद्ध नगर के उद्यमी और व्यापारियों के साथ मीटिंग की। सेक्टर 104 कमिश्नरेट में व्यापारियों और उद्यमियों से चर्चा करते हुए DCP अनिल यादव ने कहा कि 21-25 तारीख़ तक ट्रैफ़िक डायवर्जन रहेगा और कई जगह से रोड बंद रहेंगे। एडवाइजरी जारी कर सभी नोएडावासियों को सारी व्यवस्था समझा दी जाएगी। अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने कहा कि किसी को भी असुविधा ना हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा। नोएडावासियों और उद्यमियों को सरकार का साथ देना पड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौतम बुद्ध नगर की पहचान बनाने के लिए हम सब को आगे आना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने इस मीटिंग में कहा कि जाम से बचने के लिए हमें पार्किंग की दुरुस्त सुविधा बनानी पड़ेगी जिससे सड़कों पर लंबे लंबे लाइने ना लगे। पिछले अनुभव के आधार पर आप व्यापार मंडल ने कहा कि सार्वजनिक संसाधनों को बढ़ाया जाए जिसमें मुख्य रूप से बसें और सेल्टर बसों को लगाया जाये। युवा व्यापारियों में इन दिनों में छुट्टी रखने की माँग की। अधिकारियों ने कहा कि कमर्शियल वाहन पूर्ण रूप से इन दिनों में बंद रहेंगे। विभिन्न उद्योग संगठनों के साथ साथ उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल से प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन प्रदेश चेयरमैन नवनीत कुत्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सौरव सिंगल प्रदेश महामंत्री निखिल अग्रवाल जिला सचिव शिवा चौहान ने जिला मंत्री आकाश तोमर आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email