डीपीएसजी कप क्रिकेट टूर्नामेंट में इशान ने 76 गेंद पर दोहरा शतक ठौंका
Ghaziabad : गाजियाबाद। डीपीएसजी ग्रुप का खेल उत्सव डीपीएसजी कप शुरू हो गया। खेल उत्सव के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन डीपीएसजी मेरठ रोड में हुआ। टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि राकेश मिश्रा व विशिष्ट अतिथि पूजा गहरोत्रा ने किया। प्रधानाचार्य कैप्टन डॉण् दिनिशा भारद्वाज सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। टूर्नामेंट के पहले दिन 2 मैच खेले गए। पहले मैच में बाल भारती पब्लिक स्कूल ने रायन इंटरनेशनल स्कूल को 9 विकेट व दूसरे मैच में डीपीएस सिद्धार्थ विहार ने जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल को 267 रन से हराया। रयान इंटरनेशनल स्कूल ने नैतिक मिश्रा के 35 रन, भविष्य यादव व प्रज्ञात चावला के 24.-24 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाए। बाल भारती पब्लिक स्कूल ने अरिहंत के नाबाद 55 रन व शौर्य श्रीवास्तव के 39 रन की मदद से 14.4 ओवर में 1 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरे मैच में डीपीएस सिद्धार्थ विहार ने इशान आर्यन के 76 गेंद पर 27 चौकों व 13 छक्कों की मदद से बनाए 212 रन की मदद से 20 ओवर में 1 विकेट पर 332 रन का विशाल स्कोर खडा किया। जवाब में जेकेजी इंटरनेशनल 11.5 ओवर में 65 रन पर आउट हो गया।