Greater Noida News : ठाकुर छत्रपाल सिंह जी की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रदांजलि अर्पित की गयी

 Greater Noida News : ठाकुर छत्रपाल सिंह जी की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रदांजलि अर्पित की गयी

ठाकुर छत्रपाल सिंह जी की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रदांजलि अर्पित की गयी

Share this post

 Greater Noida News : जेवर विधानसभा क्षेत्र के गांव दयानतपुर में जेवर खुर्जा के प्रथम ठाकुर छत्रपाल सिंह जी की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई साथ ही इसी अवसर पर न्यूज़ जेवर 24 और नोएडा न्यूज़ 24 के स्टूडियो ऑफिस का उद्घाटन भी किया गया।

 

Greater Noida News : 

भारतीय जनता पार्टी गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी ने पूर्व विधायक ठाकुर छत्रपाल सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और फीता काट कर न्यूज़ चैनलों का उद्घाटन किया। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारी सदस्य एवं युवा नेता पूर्व विधायक ठाकुर छत्रपाल सिंह जी के पौत्र मनजीत सिंह ने जिला अध्यक्ष सहित सभी मुख्य व विशिष्ट अतिथि तथा गण मान्य लोगों का फूल माला व पटका पहनकर स्वागत किया जेवर 24 नोएडा 24 के चीफ एडिटर मोहित ठाकुर ने सभी अतिथियों को भगवान राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।

जेवर के प्रथम विधायक ठाकुर छत्रपाल सिंह जी 1957 में सोशलिस्ट पार्टी की टिकट पर जेवर खुर्जा विधानसभा से निर्वाचित हुए थे, वे किसानों के सच्चे हितेषी ,मृत्यु भाषी, सरल ,सौम्य ,ईमानदार व स्वच्छ छवि के नेता थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले लिए तथा विधायक रहते हुए उन्होंने लोगों की समस्याओं के समाधान कराए तथा उनकी ईमानदारी के बारे में आज भी पूरे क्षेत्र में लोग बात करते हैं। पूर्व विधायक ठाकुर छत्रपाल सिंह जी का व्यक्तित्व इतना बड़ा था कि विपक्षी पार्टियों के लोग भी उन्हें अपना नेता मानते थे उनके साथ में पुण्यतिथि के अवसर पर पक्ष विपक्ष के कई बड़े नेता उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

श्रद्धांजलि देने के बाद लोगों ने न्यूज़ रूम का दौरा किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की कई बड़े न्यूज़ चैनलों के बड़े पत्रकार भी श्रद्धांजलि एवं उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

आने वाले वरिष्ठ नेताओं में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल , प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एमएलसी विधायक व पूर्व सांसद मुरादाबाद सतपाल सैनी, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार वेदराम भाटी, खुर्जा से चार बार विधायक रहे ठाकुर हरपाल सिंह, सिकंदराबाद से पूर्व विधायक व यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राजेंद्र सोलंकी, सिकंदराबाद क्षेत्र से ही पूर्व विधायक भाजपा की बड़ी नेता विमला सोलंकी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रहे पूर्व विधायक बंसी पहाड़िया , खुर्जा से पूर्व विधायक रहे विजेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला एवं लोकसभा आईटी संयोजक चंद्रमणि भारद्वाज, दादरी नगर पालिका परिषद की बहु चर्चित लोकप्रिय चेयरमैन गीता पंडित , महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष पूनम सिसोदिया , दादरी ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र भाटी ,जेवर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख राम पहाड़िया ,सांसद प्रतिनिधि सतपाल तालान ,भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर , राष्ट्र उपाध्यक्ष हरीश छोकर , भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मजिस्ट्रेट डॉक्टर दिनेश पाल सिंह, प्रधानाचार्य एवं जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ कुलभूषण शर्मा , जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज , जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर , प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के सीएमडी हरीश शर्मा व प्रधानाचार्य दीप्ति शर्मा , जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह सोलंकी, मास्टर नारायण सिंह , मंडल अध्यक्ष रबूपुरा उदयवीर चौधरी , रविंद्र शर्मा उर्फ बॉबी मनोज जैन , देवेंद्र भारद्वाज , डॉक्टर प्रदीप चौधरी ,मंडल महामंत्री जेवर रोहित ठाकुर , संजय रावत , मंडल अध्यक्ष रबूपुरा युवा मोर्चा नरेश पंडित सहित काफी नेता एवं गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Please follow and like us:
Pin Share

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email