Greater Noida News : यूरो किड्स इकोविलेज 1 में मदर्स डे के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का सफल आयोजन
Greater Noida News : यूरोकिड्स ,इकोविलेज 1 में मदर्स डे के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमे यूरो किड्स ,इकोविलेज 1के सभी बच्चों के मदर्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मदर चाइल्ड डुओ , फैशन वाक, सिंगिंग प्रतियोगितओं में बच्चों ने अपने मदर्स के साथ परफॉर्म किया। सभी अभिभावकों के लिए ये एक जज़बाती पल था। माँ – बच्चों के निस्वार्थ प्रेम को समर्पित इस कार्यक्रम में सुपर मॉम यूरो किड्स 2023 का ख़िताब श्रीमती प्रतिभा ललित , डेलीजेंट मदर का ख़िताब श्रीमती रुपाली तथा वर्सटाइल मदर और फ्लोरोसेंट मदर का ख़िताब श्रीमती अनंदिता और प्रियंका बिष्ट को मिला।
कार्यक्रम की कनवीनर मोनिका दोहरे थी। कार्यक्रम में संस्थान की सभी शिक्षिकाए अर्पिता,मोनिका,अंजली,सुरभि,प्रतीक्षा आदि शामिल थे।
नन्हे उभरते कलाकारों के लिए यह प्रतियोगिता बहुत ही उत्साहवर्धक रहा जिसमे सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।