Greater Noida News : कृषि विज्ञान केंद्र गौतम बुद्ध नगर द्वारा प्रधान मंत्री – किसान सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न
Greater Noida News : सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संचालित, कृषि विज्ञान केंद्र, नूरपुर छोलस, गौतम बुद्ध नगर में दिनांक 27 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री – किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया ।
इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनय पाण्डेय जी, संयुक्त सचिव – माय होम इंडिया के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। उन्होंने अपने सम्बोधन में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कृषकों के बैंक खातों में किसान सम्मान निधि के हस्तान्तरित करने पर माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा ख़ासकर महिला कृषकों को इन योजनाओं के माध्यम से स्वरोज़गार कर आत्मनिर्भर भारत के अभियान को सफ़ल बनाने में भागीदार बनाने हेतु प्रेरित किया। प्रधानमंत्री के द्वारा समाज के ग़रीब वर्ग को अधिक से अधिक जोड़ कर कार्य करने हेतु सभी कृषकों उत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में दादरी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता पंडित भी मौजूद थी। ज़िला कृषि अधिकारी श्री विनोद कुमार जी ने ज़िले में चलाये जाने वाले सभी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी साथ ही कृषकों को सरकार के माध्यम से मिलने वाले विभिन्न प्रकार के अनुदानों के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी।
केन्द्र के अध्यक्ष डॉ मयंक कुमार राय द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा संचालित होने वाली सभी प्रकार के गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कृषकों एवं कृषक महिलाओं को सभी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विपिन कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।इस अवसर पर केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ मोहन सिंह, श्रीमती विनीता सिंह, श्री कुँवर घनश्याम एवं श्री राजीव सिरोही द्वारा कृषकों को सम्बोधित करते हुए अपने विषयों से सम्बंधित जैसे की वैज्ञानिक विधि से खेती करने, फ़ल एवं सब्ज़ियों के परिरक्षण एवं पशुपालन से सम्बंधित जानकारी भी दी गयी।केन्द्र के कम्प्यूटर प्रोग्रैमर श्री आशु अरोरा का भी विशेष योगदान रहा।इस मौक़े पर केन्द्र के अन्य स्टाफ़ श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री राजकुमार गर्ग, श्री शौक़ीन एवं श्री प्रदूमन्न ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस सम्मेलन में 24 गाँवो से 175 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में 11 विशिष्ट कृषकों एवं 13 विशिष्ट कार्य ने वाली कृषक महिलाओं को मुख्य अतिथि द्वारा शाल देकर सम्मानित किया गया।